विश्व पर्यावरण दिवस: पेंशनधारी पेड़ों की पूजा का मकसद लोगों को जागरूक करना- श्यो प्रसाद
इस प्रोग्राम में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड,पंचकूला के जिला कोऑर्डिनटर, श्यो प्रसाद ने गाँव के लोगों को बताया कि जैसा कि आप जानते हैं कि प्राण वायु देवता (पीवीडी) पेंशन योजना शुरू की गई थी वर्ष 2023 में इस योजना के तहत प्रदेश में 3819 पीवीडी पेड़ों की पहचान की गई और पेंशन पेड़ों के संरक्षकों को दी गई है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग की सहायता से हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम के तहत कार्यक्रम किया गया और पेंशनधारी पेड़ों की मौके पर जाकर पूजा की गई। की। इस प्रोग्राम में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड,पंचकूला के जिला कोऑर्डिनटर, श्यो प्रसाद ने गाँव के लोगों को बताया कि जैसा कि आप जानते हैं कि प्राण वायु देवता (पीवीडी) पेंशन योजना शुरू की गई थी वर्ष 2023 में इस योजना के तहत प्रदेश में 3819 पीवीडी पेड़ों की पहचान की गई और पेंशन पेड़ों के संरक्षकों को दी गई है।
इस अवसर पर जिला समन्वयक श्यो प्रसाद ने ये भी बताया की आजकल हम सभी लोग अपने स्वार्थ के लिए वह सभी कार्य कर रहे हैं जो पर्यावरण के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है, जैसे प्लास्टिक का आवश्यकता से अधिक उपयोग करना पेड़ों की अंधाधुन कटाई करना, नदी नालों में गंदा पानी छोड़ना, कारखानों से निकलने वाला जहरीला धुआ और फसलें जल्दी और ज्यादा उगाने के चक्कर में केमिकल्स का उपयोग करना आदि इन सभी के कारण पर्यावरण जीव जंतुओं मनुष्यों पर बुरा असर पड़ रहा है इन विषयों पर हमें ध्यान देने की जरुरत है।
वन विभाग के अधिकारी भगत सिंह ने लोगों से आग्रह किया की ये प्राण वायु देवता पेड़ों की पूजा से हमारा मकसद है की हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ी भी हमारा शुक्रिया अदा करें। इस अवसर पर वन संरक्षक पंकज ,नविन ,नरेंदर व सिसाना गांव के गौशाला के प्रधान रणदीप और मटिण्डू गुरुकुल के प्रधान सतीश कुमार व गांव के लोग शामिल रहें।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.