कामयाबी के कदम: एमबीबीएस प्रवेश के लिए नीट परीक्षा में प्रोटोन अकैडमी के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

प्रोटोन अकैडमी के दो छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमे गन्नौर निवासी मोक्षा कौशिक ने 720 अंकों में से 675 अंक प्राप्त किए, जबकि दातौली गांव के निवासी तरुण गिरी ने 720 में से 671 अंक एमबीबीएस प्रवेश के लिए नीट परीक्षा में हासिल किए।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): प्रोटोन अकैडमी गन्नौर के लिए 4 जून का दिन ऐतिहासिक बन गया। क्योंकि 4 जून को नीट परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। जिसमें प्रोटोन अकैडमी के दो छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमे गन्नौर निवासी मोक्षा कौशिक ने 720 अंकों में से 675 अंक प्राप्त किए, जबकि दातौली गांव के निवासी तरुण गिरी ने 720 में से 671 अंक एमबीबीएस प्रवेश के लिए नीट परीक्षा में हासिल किए।

Steps to success: Proton Academy students performed brilliantly in NEET exam for MBBS admission.
प्रोटोन अकैडमी की छात्रा मोक्षा कौशिक को सम्मानित करती डॉ मोनिका पाराशर।

प्रोटोन अकैडमी की छात्रा मोक्षा कौशिक मेडिकल परिवार से संबंध रखती है उनके माता पिता डॉ. संजय कौशिक और डॉ. दीपाली कौशिक दोनों चिकित्सक हैं। इसके साथ मोक्षा की बड़ी बहन ने भी एमबीबीएस पूरी की है। मोक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता दिया।  मोक्ष ने कहा कि माता-पिता का सहयोग और प्रोटोन अकैडमी के शिक्षकों में विशेष रूप से बायोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मोनिका पाराशर और फिजिक्स विशेषज्ञ डॉ. आशु त्यागी के मार्गदर्शन से आज मैं इस मुकाम को हासिल कर पाई हूँ। मोक्षा ने रौनक पब्लिक स्कूल से दसवीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक और ‘भारत माता’ विद्यालय, दिल्ली से 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद, प्रोटोन अकैडमी के मार्गदर्शन ने उन्हें नीट में सफलता दिलाई।

Steps to success: Proton Academy students performed brilliantly in NEET exam for MBBS admission.
प्रोटोन अकैडमी की छात्रा मोक्षा कौशिक और तरुण गिरी।

प्रोटोन अकैडमी की छात्रा मोक्षा कौशिक के पिता डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि जब बच्चे कोई मुकाम हासिल करते हैं तो माता पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। हर माता पिता यही चाहता है कि उसकी संतान का नाम माता-पिता से भी बड़ा हो। मैं बेटी मोक्षा और तरुण को बहुत -बहुत बधाई देता हूं कि इन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो अपने साथ पढ़ रहे दूसरे छात्रों को भी प्रेरणा देगा। बच्चों की इस सफलता के लिए डॉ. मोनिका पाराशर और डॉ. आशु त्यागी और आपके सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं।

Steps to success: Proton Academy students performed brilliantly in NEET exam for MBBS admission.
प्रोटोन अकैडमी के शिक्षक डॉ अंशु त्यागी।
Steps to success: Proton Academy students performed brilliantly in NEET exam for MBBS admission.
प्रोटोन अकैडमी की छात्र।
Steps to success: Proton Academy students performed brilliantly in NEET exam for MBBS admission.
प्रोटोन अकैडमी की छात्रा मोक्षा कौशिक और तरुण गिरी।
Steps to success: Proton Academy students performed brilliantly in NEET exam for MBBS admission.
प्रोटोन अकैडमी की छात्र तरुण गिरी को सम्मानित करती डॉ मोनिका पाराशर।

ग्रामीण परिवेश से आने वाले तरुण गिरी, जिन्होंने बाल भारतीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से 94 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं और सी.सी.ए.एस. जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गन्नौर से 12वीं कक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तरुण गिरी ने भी अपनी सफलता का श्रेय प्रोटोन अकैडमी और उसके मेहनती शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से डॉ. मोनिका पाराशर और डॉ. आशु त्यागी के योगदान ने मेरे जीवन को नई दिशा देने का काम किया है।  जिन्होंने हर समय उनकी मदद की।

Steps to success: Proton Academy students performed brilliantly in NEET exam for MBBS admission.
छात्रों को पढ़ाती प्रोटोन अकैडमी की डायरेक्टर डॉ मोनिका पाराशर।

डॉ. मोनिका पाराशर ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी बताया कि मोक्षा ने जेईई मेन की परीक्षा में 98.3 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रोटोन अकैडमी की तरफ से इस महान उपलब्धि के लिए छात्रों को सम्मानित किया गया।

Connect with us on social media

Comments are closed.