कामयाबी के कदम: पहलवान सुनील मलिक को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया

पहलवान सुनील मलिक चीन के हांगझोऊ में हुए एशियन गेम्स में 87 किलोग्राम भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता था। सुनील पहलवान के भाई जतिन, नितिन मलिक, भाभी किरण, बहन डा. रेणू, मामा देवेंद्र, डबरपुर के सरपंच सुनील सीला के साथ भारी संख्या में खेल प्रेमियों खुशी मनाई है।

Title and between image Ad

सोनीपत (अजीत कुमार): सोनीपत के गांव डबरपुर के पहलवान सुनील मलिक मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किए जाने पर गांव में जश्न का माहौल है। वर्ष 2023 दिसंबर में उन्हें अवार्ड देने की घोषणा की गई थी।

हरियाणा के जिला सोनीपत के खंड गन्नौर के गांव डबरपुर के पहलवान सुनील मलिक पैतृक गांव डबरपुर महिला व पुरुष खेल प्रेमियों ने जश्न मनाया। लड्‌डू बांटे हैं। सुनील की मां अनिता देवी ने सुनील पहलवान के भाई जतिन, नितिन मलिक, भाभी किरण, बहन डा. रेणू, मामा देवेंद्र, डबरपुर के सरपंच सुनील सीला, मेहर सिंह अखाड़ा रोहतक से कुश्ती के चीफ कोच रणबीर सिंह ढाका, नेवी के कोच कुश्ती कुलदीप, रवि कोच रोहतक, पहलवानों में कृष्णा पुरिया, डीएसपी जयभगवान, ओलंपियन हरदीप ढिल्लो, निडानी के सरपंच दिलीप सिंह सांपला से देवेंद्र व नरेंद्र सिंह ने पहलवान सुनील मलिक की सफलता पर कहा है कि यह उसने अपने पिता के सपने को साकार किया है।

पहलवान सुनील मलिक चीन के हांगझोऊ में हुए एशियन गेम्स में 87 किलोग्राम भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता था। सुनील पहलवान के भाई जतिन, नितिन मलिक, भाभी किरण, बहन डा. रेणू, मामा देवेंद्र, डबरपुर के सरपंच सुनील सीला के साथ भारी संख्या में खेल प्रेमियों खुशी मनाई है।

Steps to success: President honored wrestler Sunil Malik with Arjuna Award.
राष्ट्रपति के साथ सम्मानित खिलाडी।

सुनील के चीफ काेच रणबीर सिंह ढाका ने बताया कि सुनील का पदक ग्रीको रोमण में देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा आने वाले समय सुनील स्वर्ण पदक लाने में सक्षम है। यह पदक भी 13 साल के बाद भारत को ग्रीको रोमन सुनील के द्वारा मिला था। गांव डबरपुर में सुनील पहले पहलवान हैं जो लगातार पदक लेकर आ रहे हैं।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.