शिक्षा के साथ खेल: गुरुकुल विद्यापीठ दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोिगता का शुभारम्भ
विनय बाल मन्दिर गुरुकुल विद्यापीठ द्वारा वार्षिक रुप से दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोिगता करवाई जाती है जिसमें कब्बड्डी, कुश्ती, खो-खो, रेस आदि प्रतियोिगताऐं आयोजित होती है। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारत केसरी पहलवान नवीन मोर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन जीन्द ने हवन-यज्ञ में आहुति डालकर किया।
जींद (अजीत कुमार): आज सफोदों रोड गांंव लखमीरवाला में स्थित गुरुकुल विद्यापीठ में दो दीवसीय क्रीड़ा प्रतियोिगता का शुभारम्भ हुआ। विनय बाल मन्दिर गुरुकुल विद्यापीठ द्वारा वार्षिक रुप से दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोिगता करवाई जाती है जिसमें कब्बड्डी, कुश्ती, खो-खो, रेस आदि प्रतियोिगताऐं आयोजित होती है। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारत केसरी पहलवान नवीन मोर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन जीन्द ने हवन-यज्ञ में आहुति डालकर किया।
गुरु द्रौणाचार्य पब्लिक स्कूल, जाईट कॉनवेन्ट स्कूल, सुप्रीम स्कूल, गुरुकुल विद्यापीठ पाण्डु-पिण्डारा आदि टीमों ने भाग लिया। खिलाडियों द्वारा फ्लेग मार्च करके मुख्य अतिथि भारत केसरी पहलवान नवीन मोर का स्वागत किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश स्वरुप जी महाराज ने खेल के महत्व को बताया। मुख्य अतिथि ने अपने खेल जीवन को बच्चों के सामने प्रस्तुत कर एक आदर्श स्थापित करने के लिए होसला बढाया। 19 देशों में कुश्ती का परचम लहराते हुए अपने जीवन को खेल का लक्षय बनाकर हरियाणा पुलिस में सेवा दे रहें है। कल फाइनल प्रतियोगिता रहेगी एवं विजयी टीमों को पुरस्कार प्रदान किए जाएगें।
प्राचार्य सचिन सान्याल, प्रबन्धक गुलाब सिंह, डॉ कान्ता शर्मा, मांगेराम आदि द्वारा सफल उत्सव के लिए प्रयास किए जा रहे है। पी.टी.आई जनक, नरेन्द्र, अमन, आशुतोष आदि ने व्यवस्थाओं को बङे सुन्दर ढंग से सम्भाला।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.