सोनीपत: चाकुओं से गोद कर दातौली में युवक की हत्या, तीन घायल हुए
गांव दातौली निवासी साहिल गुरुवार को रात करीब नौ बजे गांव के खेल स्टेडियम की ओर गया था। वहां पर उसके गांव के अजय, यश, वंश व उनके 10-15 साथियों से झगड़ा हो गया। इस झगड़े में साहिल पर चाकू से हमला कर दिया।
- पुलिस स्टेशन एचएसआईआईडीसी बड़ी में सात पर केस दर्ज
सोनीपत: सोनीपत की तहसील गन्नौर के गांव दातौली में गुरुवार की रात को दो गुटों झगड़ा हो गया इसमें एक युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी गई जबकि तीन घायल हो गए हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से मिली शिकायत के अधार पर पुलिस स्टेशन एचएसआईआईडीसी बड़ी में केस दर्ज किया गया है।
गांव दातौली निवासी साहिल गुरुवार को रात करीब नौ बजे गांव के खेल स्टेडियम की ओर गया था। वहां पर उसके गांव के अजय, यश, वंश व उनके 10-15 साथियों से झगड़ा हो गया। इस झगड़े में साहिल पर चाकू से हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के अजय को भी धारदार हथियार लगे, यश व वंश भी घायल हुए हैं। अजय की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर भेज दिया है। उपचार के दौरान साहिल की मौत हो गई है। घायल वंश और यश का उपचार चल रहा है।
जब घायलों को सामुदाायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर में लेकर आए तो अस्पताल पहुंचकर घायलों पर फिर से हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रोका। हालात बिगड़ते देख चार पुलिस थानों की पुलिस को बुलाया गया। शुक्रवार की तड़के जाकर केस दर्ज किया।
इधर पीड़ित पक्ष के विनित ने पुलिस को बताया कि लगभग 15 से 20 बच्चे चाकू लाठी व जिनमें विनय, दीपक जिसके हाथ में चाकू था व अजय, बन्ना व यश हिमांशु व अन्य लड़कों के साथ सभी दातीली के रहने वाले हैं। विनय, दीपक बन्ना व यश वा अजय ने साहिल को चाकू मारे और अन्य लड़कों ने भी साहिल के साथ मारपीट की जिस के कारण साहिल की मौत हो गई।
एसीपी गन्नौर गोरखपाल राणा ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हो चुका था। इसी रंजिश के चलते उनमें फिर से झगड़ा हुआ। पुलिस मामले में जांच कर रही है। केस दर्ज किया है इसके लिए जांच अधिकारी पूरे मामले की जांच करेंगे। सिविल अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए शव भेजा हुआ है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.