सोनीपत: प्रयास जूनियर विंग के खेल समारोह में नन्हें छात्रों ने दिखाई खेल प्रतिभा
विशिष्ठ अतिथि भाविप की महिला विंग की कोर्डिनेटर मनीषा जैन ने शिरकत की। स्कूल पहुंचने पर अतिथियों का स्कूल के चेयरमैन सुरेश बत्रा ने स्वागत किया।
सोनीपत, अजीत कुमार: प्रयास जूनियर विंग में खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पीपीवन से लेकर प्रथम कक्षा के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाविप के पूर्व अध्यक्ष योगेश कौशिक ने शिरकत की। विशिष्ठ अतिथि भाविप की महिला विंग की कोर्डिनेटर मनीषा जैन ने शिरकत की। स्कूल पहुंचने पर अतिथियों का स्कूल के चेयरमैन सुरेश बत्रा ने स्वागत किया।
कार्यक्रम में नन्हे छात्रों ने खेलो में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया। खेलो में ओजस, शोर्या, गौरव, चेतन्य, भूमिक्षा, दिरेन, निकुंज, विराज, भवि ने प्रथम, द्वितीय स्थान हितेष, भव्य, दिवेश, श्रेष्ठा, वेदांश, नविश, अभी, जकश, देवांशी ने व तृतीय स्थान पूर्वी, गुनित, चिराग, हार्दिक, लवन्या, दक्ष, छवि, जीवा, निवा, शिवम, नवनीत, उनित ने प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक अमित बत्रा व संचालिका रूचिका बत्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.