सोनीपत: युवक की गोली व चाकू मार कर से हत्या कर दी
गांव मोहाना निवासी बलबीर सिंह ने मोहाना थाना पुलिस को बताया था कि उनका बेटा आनंद (31) बुधवार रात को लगभग साढ़े दस बजे गांव के रोहताश ने उन्हें बताया कि आनंद की गोलियां व चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
- गांव मोहाना में 4 अगस्त, 2018 को तीन लोगों की हत्या हुई
- मरने वाला आनंद हत्याकांड में नामजद था
- वृद्धाश्रम के पास साइकिल का खेल देखने आया तो उसे गोली मारी गई
सोनीपत: पुरानी रंजिश के चलते सोनीपत के गांव मोहाना में एक वृद्धाश्रम के पास साइकिल का खेल देखने आए युवक पर पहले तो गोली मारी इसके बाद चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई। युवक के पिता ने अपने ही गांव के सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि पांच साल पहले गांव में हुए एक हत्याकांड हुआ था। गोली लगने से मृतक के भाई सुनील व गांव के दो सगे भाइयों की जान गई थी। इस हत्याकांड में मृतक युवक नामजद हुआ था।
गांव मोहाना निवासी बलबीर सिंह ने मोहाना थाना पुलिस को बताया था कि उनका बेटा आनंद (31) बुधवार रात को लगभग साढ़े दस बजे गांव के रोहताश ने उन्हें बताया कि आनंद की गोलियां व चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। गांव के दीपक उर्फ मठोरी, दीपक कुमार, सागर, लक्ष्य, अमन व संदीप ने गोलियां मारकर व चाकू से हमला कर आनंद की हत्या की है। जब रोहताश, आर्यन व सुनील ने बचाव का प्रयास किया तो उनकी तरफ गोली चला दी। वह मौके से भाग गए। उनके बेटे का शव रक्त रंजित था। बलबीर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे आनंद की हत्या कुलदीप ने एक षड्यंत्र के तहत कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गांव मोहाना में 4 अगस्त, 2018 को प्लॉट में बिजेंद्र उर्फ विजय पर गांव के ही सुनील पर गोली चलाने का आरोप लगा था। सुनील को भी गोली लगी थी। विजय के भाई प्रदीप पर भी सुनील पर गोली चलाने का आरोप लगा था। इसमें तीनों घायलों को पीजीआई में ले जाया गया था। जहां तीनों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में विजय की परिवार की महिला दीपा के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार रात को मारा गया आनंद भी इस ममाले में नामजद किया गया था।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Everythinhg is very open with a pecise explanztion of thee issues.
It waas really informative. Your sie iis very useful.
Thanos for sharing!