सोनीपत: हैबीटेट क्लब में योग प्रशिक्षण प्रोटोकॉल शिविर का समापन
समापन समारोह में नगराधीश एवं योग दिवस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी पूजा कुमारी ने योग क्रियाएं करते हुए कहा कि योग समाज को जोड़ने के साथ-साथ जीवन की आत्मिक आवश्यकताओं को पूर्ण करता है। भारत के प्रयासों और मार्गदर्शन से योग को विश्व में नई पहचान मिली है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): हैबीटेट क्लब लघु सचिवालय, सोनीपत में आयोजित तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण प्रोटोकॉल शिविर का बुधवार को समापन हुआ। इस शिविर का आयोजन 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए किया गया था। तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण प्रोटोकॉल शिविर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए किया गया।
योग प्रशिक्षण में शिक्षा और खेल विभाग के प्रवक्ताओं, पीटीआई, डीपीआई, पतंजलि योग समिति, लक्ष्य स्वस्थ सोनीपत और योग भारती संस्था के सदस्यों ने भाग लिया। आयुष विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और जिला सोनीपत के सभी ब्लॉकों के योग सहायकों व इच्छुक जनसाधारण ने भी योगाभ्यास किया।
समापन समारोह में नगराधीश एवं योग दिवस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी पूजा कुमारी ने योग क्रियाएं करते हुए कहा कि योग समाज को जोड़ने के साथ-साथ जीवन की आत्मिक आवश्यकताओं को पूर्ण करता है। भारत के प्रयासों और मार्गदर्शन से योग को विश्व में नई पहचान मिली है।
उन्होंने कहा कि योग शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग है और आयुष विभाग फिर से स्वास्थ्य सुधार की दिशा में कदम बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ शरीर से ही विकासात्मक गतिविधियों का उद्गम होता है और सकारात्मक दृष्टिकोण जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है। स्वस्थ शरीर के लिए योगासन अहम है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग साधना की अतुलनीय भागीदारी है। शिविर में सोनीपत और जिला के सभी ब्लॉकों से 436 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.