सोनीपत: योग हमारे जीवन की डोर है अपनाना जरूरी:विधायक निर्मल चौधरी

विधायक ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा योग आयोग का गठन किया गया है। सरकार वेलनैस सेंटर खोलने पर जोर दे रही है। प्रदेश सरकार भी गांवों में व्यायामशालाएं स्थापित कर रही है।

Title and between image Ad
  • योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में दें अपना योगदान

सोनीपत: गन्नौर क्षेत्र की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने नई अनाज मण्डी में आयोजित खण्ड स्तरीय योग दिवस समारोह में ने कहा कि कोरोना में योग ने हमें मजबूती प्रदान की थी। योग हमारे जीवन की डोर है इसको जीवन में अपनाना जरूरी है।

विधायक ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा योग आयोग का गठन किया गया है। सरकार वेलनैस सेंटर खोलने पर जोर दे रही है। प्रदेश सरकार भी गांवों में व्यायामशालाएं स्थापित कर रही है। हमारी सनातन संस्कृति में एक अहम स्थान रखने वाली योग पद्धति शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास का मेल है। योग जीवन में संतुलन बनाता है और विभिन्न बीमारियों से बचाने के साथ-साथ योग हमें ऊर्जावान भी बनाता है।

एसडीएम निर्मल नागर, नगर पालिका गन्नौर के चेयरमैन अरुण त्यागी, निशांत छौक्कर, आयुष विभाग से नोडल अधिकारी डॉ. रजनीश वर्मा, आयुष कॉडिनेटर डॉ. बलविन्द्र सिंह, नहसीलदार मनोज कुमार, बीईओ सतीश शर्मा, प्राचार्य अशोक राठी आदि उपस्थित रहे।

Sonipat: Yoga is the thread of our life, it is necessary to adopt it: MLA Nirmal Chowdhary
सोनीपत: गोहाना व गन्नौर में आयोजित कार्यक्रम से संबंधित फोटो

गोहाना के खंड मुण्डलाना में मुख्यअतिथि बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। आयुष विभाग से नोडल अधिकारी नवीन पहल, डॉ. सृष्टि, डॉ. संदीप, योग शिक्षक रीना देवी, एसईपीओ राजकुमार शर्मा, मनोज कुमार, बीईओ बसंत ढिल्लो आदि शामिल रहे।

गोहाना शहर में मदन लाल धिंगडा नोडल अधिकारी बीडीपीओ गोहाना डॉ परमजीत रंगा ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी योगासनों के नियमित अभ्यास की सलाह देते हैं। वैसे तो कई तरह के योगासन हैं, जो अलग-अलग तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं में असरदार होते हैं लेकिन कुछ योग ऐसे हैं जो मानसिक तौर पर तो आपको स्वस्थ रखते ही हैं, साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं। डॉ सुरेश दुग्गल, एसईपीओ यशपाल आर्य, बीईओ अनिल श्योराण, योग शिक्षक डॉ. सुरेश सैनी, ब्लॉक समिति चेयरमेन प्रदीप, गोहाना आयुष विभाग से डॉ विक्रम सिंह, डॉ प्रमिला कौर, डॉ अमरजीत, डॉ संजू, डॉ नीरज, शिक्षा विभाग से डीईपी लक्ष्मण व रविता देवी व एनसीसी की छात्राएं शामिल रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. Seoul Pod Infinity

    … [Trackback]

    […] Read More to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-yoga-is-the-thread-of-our-life-it-is-necessary-to-adopt-it-mla-nirmal-chowdhary/ […]

Comments are closed.