सोनीपत: बाबाधाम से निकली यात्रा श्याम के रंग में रंगा शहर
यात्रा की रवानगी से पूर्व खाटू श्याम की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भव्य आरती की गई। राजीव जैन हाथ में ध्वज लिए यात्रा के आगे चल रहे थे ।
सोनीपत, अजीत कुमार: खाटू श्याम बाबा के जन्मदिवस पर शहर श्याम के रंग में रंग गया, विभिन्न स्थानों पर भव्य श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया गया। बाबाधाम से सोनीपत धाम तक निकलने वाली यात्रा का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने किया ।
यात्रा की रवानगी से पूर्व खाटू श्याम की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भव्य आरती की गई। राजीव जैन हाथ में ध्वज लिए यात्रा के आगे चल रहे थे और हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु हाथों में निशान लिए श्याम भजनों पर नाचती गाती चल रही थी। निशान यात्रा बाबाधाम से शुरू होकर मुरथल अड्डा, बस स्टैंड, गीता भवन, मिशन चौक, पुरानी अनाज मंडी, काठ मंडी, कालूपुर चुंगी होते हुए सोनीपत धाम पंहुची। यात्रा का बाजारों में पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
राजीव जैन ने बाबा के जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह खाटू शयाम ने भगवान श्री कृष्ण के एक आदेश पर बिना किन्तु परन्तु किये अपने शीश का दान कर दिया इसी तरह भगवान के प्रति समर्पण का भाव हमारे अंदर जागेगा तभी कल्याण होगा। उन्होंने खाटू श्याम के चरणों में सभी के कल्याण और उत्थान की कामना की। यात्रा में राजीव गोयल, अनुज मंगला, नीरज सैनी, राहुल वर्मा, संजीत दहिया प्रवीण मित्तल, आनंद सरोहा, प्रवीण दहिया, मोहन गोयल, मांगे राम, मोहित गोयल, आशीष जैन, दीपक जैन, पंकज बंसल, धर्मबीर शर्मा, राजेश गर्ग श्याम भक्त उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.