सोनीपत: मां काली की पूजा से संकट और कष्टों का निवारण: कविता जैन
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि मां काली की पूजा करने से भक्तों के भय दूर होते हैं। चंडी मां महाकाली प्राचीन मंदिर के प्रति लोगों की बड़ी आस्था है। मंदिर समिति के प्रधान प्रमोद गुप्ता के साथ समस्त कार्यकारिणी में देवेंद्र कुच्छल, सुनील कुमार गुप्ता, पवन जिंदल, विनोद कुमार ने मेहमानों का स्वागत किया ।
- श्री चंडी मां महाकाली प्राचीन मंदिर में लगे शिविर में 117 ने रक्तदान किया
- चंडी मां महाकाली प्राचीन मंदिर सिद्धपीठ कामी रोड का मनाया वार्षिक महोत्सव
सोनीपत: कामी रोड स्थित चंडी मां महाकाली प्राचीन मंदिर सिद्धपीठ के 20वें वार्षिक महोत्सव में रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने माता की पूजा अर्चना की। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि मां महाकाली की महिमा अपरंपार है। माता काली सबकी मुरादें पूरी करती हैं। जो भी इनके दरबार में आते हैं माता उनके संकट और कष्टों का निवारण करती हैं।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि मां काली की पूजा करने से भक्तों के भय दूर होते हैं। चंडी मां महाकाली प्राचीन मंदिर के प्रति लोगों की बड़ी आस्था है। मंदिर समिति के प्रधान प्रमोद गुप्ता के साथ समस्त कार्यकारिणी में देवेंद्र कुच्छल, सुनील कुमार गुप्ता, पवन जिंदल, विनोद कुमार ने मेहमानों का स्वागत किया ।
20 वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें रक्तदाताओं ने 117 यूनिट रक्तदान किया। पंडित अमित शौनक ने 32वीं बार रक्तदान किया है। रक्तदाता अमित शौनक ने कहा कि रक्तदान करने से लोगों का भला होता है। नवजीवन मिलता है। हमारा रक्त तो 72 घंटे के अंदर अपनी पूर्ति कर लेता है इसलिए रक्तदान करने वालों को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। ब्लड बैंक रोटरी सोनीपत सिटी ब्लड सेंटर के सौजन्य से डॉ जगबीर सिंह मीना व संतोष की देख रेख में रक्त एकत्र करने की सेवाएं दी गई। शिविर आयोजन में काली माता मंदिर कामी रोड के प्रबंधन से जूडे़ सदस्यों ने व्यवस्था को संभाला और रक्तदाताओं को अल्पाहार दिया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.