सोनीपत: संगठन को मजबूती देने के लिए हर पल समर्पित कार्य करें: प्रदीप सांगवान 

गोहाना में हुई इस बैठक में बूटाना, मुड़लाना व भैंसवाल मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए। तीनों मंडलों के बूथ अध्यक्षों के चयन के लिए विचार विमर्श हुआ। जिन कार्यकर्ताओं ने अपने रेफरल कोड से 50 से ज्यादा सदस्य बनाए हैं, उनको ही बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Title and between image Ad

सोनीपत, नरेंद्र शर्मा परवाना: भाजपा के कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सांगवान ने सोमवार को कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए हर पल समर्पित कार्य करें।वे  हलका बरोदा के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में अध्यक्षीय उद्बोधन में बोल रहे थे।

गोहाना में हुई इस बैठक में बूटाना, मुड़लाना व भैंसवाल मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए। तीनों मंडलों के बूथ अध्यक्षों के चयन के लिए विचार विमर्श हुआ। जिन कार्यकर्ताओं ने अपने रेफरल कोड से 50 से ज्यादा सदस्य बनाए हैं, उनको ही बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी। बूथ अध्यक्ष अपनी सक्रिय सदस्यता के लिए 100 रुपए की सदस्यता फीस की रसीद अपने फॉर्म के साथ संलग्न करेंगे। इस मौके पर निशांत छौक्कर, राजकुमार शामङी, पूर्व एसडीएम वीरेंद्र, ओमबीर वत्स, आजाद सिंह, राजेश भावड़, सूरत सिंह, नरेंद्र जांगड़ा, सुरेन्द्र नंबरदार, डॉ.राममेहर राठी, विक्की जसराना, अनूप कुंडू, अमित बाल्मिकी, जितेन्द्र शर्मा, आशीष भनवाला, सतपाल लठवाल, हुकम लठवाल, रामनिवास सांगवान, मुकेश, सतपाल गंगाना, मोहन चहल आदि उपस्थित रहे

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply