सोनीपत: भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नियमानुसार कार्य करें: कुलपति प्रो.राजेंद्र
कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा। हम सबमिलकर कार्य करें। सबसे पहले हमें अपने बच्चों के अंदर यह संस्कार देने है कि भ्रष्टाचार करना अनुचित है। आप नियमानुसार चलेंगे तो भ्रष्टाचार नहीं पनपेगा। देश को आर्थिक रूप से वैश्विक महाशक्ति बनाना है तो प्रत्येक भारतीय को भ्रष्टाचार को खत्म करने अपना योगदान देना होगा।
- समय पर कार्य नहीं करना भी भ्रष्टाचार है: कर्नल अनिल
- भ्रष्टाचार को लेकर 12 हरियाणा एनसीसी यूनिट ने निकाली रैली
- एनसीसी कैडेट ने ली भ्रष्टाचार रोकने की ली शपथ
सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि वर्तमान समय में वहीं देश समृद्ध देशों की श्रेणी में शामिल हैं, जहां पर भ्रष्टाचार नहीं है। रिश्वतखोरी देश के विकास को रोकती हैं।
मंगलवार को 12 एनसीसी, यूनिट हरियाणा की डीसीआरयूएसटी, मुरथल की यूनिट ने विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विश्वविद्यालय के प्रांगण में रैली निकाली। एनसीसी कैडेट्स ने भ्रष्टाचार रोकने की शपथ भी ली। कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा। हम सबमिलकर कार्य करें। सबसे पहले हमें अपने बच्चों के अंदर यह संस्कार देने है कि भ्रष्टाचार करना अनुचित है। आप नियमानुसार चलेंगे तो भ्रष्टाचार नहीं पनपेगा। देश को आर्थिक रूप से वैश्विक महाशक्ति बनाना है तो प्रत्येक भारतीय को भ्रष्टाचार को खत्म करने अपना योगदान देना होगा।
12 एनसीसी, यूनिट हरियाणा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल यादव ने कहा कि जो व्यक्ति अपना कार्य समय पर नहीं करते, वह भी भ्रष्टाचार ही है। माना कि हम भ्रष्टाचार को एकदम खत्म नहीं कर सकते हैं। लेकिन प्रयास सबको मिलकर करना है, इसमें हम सभी सफल होंगे। अयोग्य व्यक्ति भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है। जो व्यक्ति दिखावा ज्यादा करता है, कार्य वो करता नहीं तो वह भी भ्रष्टाचार ही है। सभी को भ्रष्टाचार के बारे में बात करके इसे रोकने की आवश्यकता है। एनसीसी कैडेट आम जनता को जागरूक करके इसे रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.सुखदीप सिंह, प्रो.मनोज दूहन, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डा. प्रदीप सिंह, प्रो.दिनेश सिंह, डा.बिरेंद्र हुड्डा डा. कृष्ण कुमार, डा.सौरभ जागलान, सब लेफ्टिनेंट कृष्ण वर्मा, फ्लाइंग आफिसर गोविंद जिंदल, लेफ्टिनेंट मोहम्मद खालिद खान, डा. प्रवेश गहलावत, हवलदार अनिल कुमार व हवलदार विकास मलिक आदि उपस्थित थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
I’d have to examine with you here. Which is not one thing I usually do! I take pleasure in reading a post that may make folks think. Additionally, thanks for permitting me to comment!
You actually make it appear so easy with your presentation but I in finding this topic to be really something that I think I’d never understand. It seems too complicated and extremely wide for me. I’m looking forward on your next put up, I will try to get the hold of it!