सोनीपत: मुफ्त में गैस सिलेंडर मिलने पर महिलाओं ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया
विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि घर द्वार पर मिली इस सुविधा के लिए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को जनसंवाद से जोड़ा है।
- गांव तेवड़ी तथा एमपी माजरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- विधायक निर्मल चौधरी ने किया जनसंवाद कार्यक्रमों का किया शुभारंभ
सोनीपत (अजीत कुमार): गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव तेवड़ी तथा एमपी माजरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का गुरुवार को शुभारंभ करते हुए महिलाओं को गैस चुल्हा सलेंडर वितरित किए तो महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।
विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि घर द्वार पर मिली इस सुविधा के लिए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को जनसंवाद से जोड़ा है। लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुनी जा रही हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.80 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले परिवारों की लड़कियों के लिए कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा की घोषणा की। इसके अलावा, सरकार 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की लड़कियों की कॉलेज फीस का आधा हिस्सा भी वहन करेगी। कार्यक्रम में एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
गांव तेवड़ी निवासी अमित कुमार ने बताया कि उसके भाई सागर का एक्सिडेंट के बाद एक निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के तहत उपचार फ्री करवाया गया। विधायक निर्मल चौधरी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों मुफ्त में गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हा दिया। लाभार्थी महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। विधायक ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, पेंशन पत्र तथा प्रोपर्टी कार्ड, गर्भवती महिलाओं का फल वितरित किए। एसडीएम निर्मल नागर, बीडीपीओ पूनम चंदा, रामकुमार धनखड़, एसडीओ अभिषेक तथा गांव तेवड़ी की सरपंच रेनू बाला तथा संदीप आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.