सोनीपत: ऑटो में महिला का 15 तोले सोने के आभूषणों से भरा पर्स चोरी
बहादुरगढ़ में श्याम कॉलोनी निवासी मालती ने बताया कि वह 25 सितंबर को अपने पीहर सोनीपत के वेस्ट रामनगर में आई थी। इसके बाद वह 26 सितंबर को अपनी ननद रानी के साथ अग्रवाल धर्मशाला, ओल्ड रोहतक रोड से ऑटो में बैठकर बस अड्डे जा रही थी।
- दो महिलाओं के खिलाफ पर्स चोरी करने का केस दर्ज किया
सोनीपत: अपने पीहर से ससुराल आते समय एक महिला का बैग ऑटो में सवार महिलाओं चोरी कर लिया है। सोने के जेवर वाला छोटे वाले पर्स लगभग 15 तोले सोने के जेवर थे। महिला जब बस स्टैंड पर उतरने लगी तो पर्स का बटन खुला मिला देखा तो उसके आभूषण कायब थे। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया ओर सीसीटीवी फूटेज की जांच कर रहे हैं।
बहादुरगढ़ में श्याम कॉलोनी निवासी मालती ने बताया कि वह 25 सितंबर को अपने पीहर सोनीपत के वेस्ट रामनगर में आई थी। इसके बाद वह 26 सितंबर को अपनी ननद रानी के साथ अग्रवाल धर्मशाला, ओल्ड रोहतक रोड से ऑटो में बैठकर बस अड्डे जा रही थी। रास्ते मे मिशन चौक व फ्लाई ओवर के नीचे हिंदू कॉलेज के पास से दो महिलाएं उनके ऑटो में बैठ गई। जब वे बस स्टैंड पर ऑटो से उतरी तो उसके पर्स का बटन खुला हुआ था। पर्स के अंदर रखा एक छोटा पर्स नहीं मिला। इस छोटे पर्स में उसके सोने के जेवर नहीं मिले। उसको शक है कि उन दोनों महिलाओं ने ही उसका जेवर वाला पर्स चोरी किया है। महिलाएं सामने आएंगी तो वह पहचान लेगी।
मालती ने बताया कि छोटे पर्स में 6 सोने की अंगूठी, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की चेन लॉकेट के साथ, सोने के एक जोड़ी हाथ के कड़े, सोने की एक जोड़ी कानों की बाली और सोने की एक गलसरी थी। लगभग 15 तोले सोने के उसके जेवर चोरी हुए हैं।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अब ऑटो में सवार हुई संदिग्ध महिलाओं की पहचान के लिए हिंदू कॉलेज के आसपास और जहां वे ऑटो से उतरी थी, उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.