सोनीपत: एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत
जीआरपी चौकी से एसआई भगत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुगथला गांव की रानी देवी वृंदावन जाने के लिए दो और महिलाओं के साथ गन्नौर रेलवे स्टेशन पर आई थी। तीनों महिलाएं प्लेटफार्म नंबर दो से एक की तरफ लाइन क्रास कर आ रही थी।
सोनीपत, अजीत कुमार: गन्नौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर रही एक महिला की दिल्ली की तरफ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर गन्नौर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक 41 वर्षीय रानी देवी पुगथला गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।
जीआरपी चौकी से एसआई भगत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुगथला गांव की रानी देवी वृंदावन जाने के लिए दो और महिलाओं के साथ गन्नौर रेलवे स्टेशन पर आई थी। तीनों महिलाएं प्लेटफार्म नंबर दो से एक की तरफ लाइन क्रास कर आ रही थी। दो महिलाओं ने तो लाइन क्रास कर ली, लेकिन रानी पीछे रह गई। इसी बीच वह अंबाला की तरफ से आ रही होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan