सोनीपत: भिगान टोल पर महिला को पीटा, घसीटा और व्यक्ति को डंडो से पीटा

विडियों वायरल होने के बाद सोनीपत की संस्याओं ने एक मीटिंग की और जिला व्यापार मंडल सोनीपत के प्रधान संजय सिंगला ने कहा है कि मेरी मुरथल थाना प्रभारी से इस विषय पर बात हुई है।

Title and between image Ad
  • 9 सितंबर की घटना है सोमवार को वीडियो वायरल हुआ
  • मुरथल थाना पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में हो गया था समझौता
  • जिला व्यापार मंडल सोनीपत ने विरोध जताया गुंडागर्दी पर अंकुश लगे
  • कार्रवाई नहीं हुई तो सोनीपत की संस्थाएं संयुक्त आंदोलन करेंगी

सोनीपत: भिगान टोल प्लाजा सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित है। यहां गुंडगर्दी की वारदात बढती जा रही है। सोमवार को एक विडियो वायरल हुआ जिसमें महिला को पीटा जा रहा है, महिला घसीटा जा रहा है। एक व्यक्ति की डंडो से पिटाई की जा रही है।

विडियों वायरल होने के बाद सोनीपत की संस्याओं ने एक मीटिंग की और जिला व्यापार मंडल सोनीपत के प्रधान संजय सिंगला ने कहा है कि मेरी मुरथल थाना प्रभारी से इस विषय पर बात हुई है, उन्होंने बताया की यह घटना 9 सितंबर की है और दोनों पक्षो ने फैसला कर लिया इसलिए कोई दर्ज नहीं हुआ है। सिंगला बोले कि दूर जाने वाला यात्री मजबूरी में व डरकर फैसला कर लेता है। अगर इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो सोनीपत की सभी संस्थाएं मिलकर इसका विरोध करेंगी और लिखकर शिकायत देगी, टोल वालों का राहगीरों के मारपीट करना रूटीन का काम हो गया है। औरत को तो पीटना गलत है। उनकी शिकायत करते, केस करते।

Sonipat: Woman beaten, dragged and man beaten with sticks at Bhigan toll
वायल वीडियो की क्लीप।

टोल घटना के विरोध में हुई मीटिंग जगदीश गर्ग, अनिल गुप्ता, प्रमोद जैन, जीतेन्द्र गुप्ता, अनीता बंसल, बबीता जिंदल, संगीता मंगला, अनीता गुप्ता, मोनिका गर्ग शामिल रहे।

वायरल विडियों में दिखाई दे रहा है कि एक कार सवार टोल पर आने के बाद उसी दिशा से वापस जाने का प्रयास करते हैं। कार में दो महिला व दो पुरुष सवार थे। जिसके बाद टोल कर्मियों व कार सवार व्यक्ति के बीच कहासुनी हो जाती है और इसके बाद उनमें झगड़ा हो जाता है। जिसके चलते टोल कर्मी कार सवार के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। इसके साथ ही टोल कर्मियों ने कार में सवार महिला के साथ भी मारपीट कर दी। महिला को बाल पकडक़र घसीटा गया और व्यक्ति पर डंडे से हमला किया गया।

Sonipat: Woman beaten, dragged and man beaten with sticks at Bhigan toll
सोनीपत:  जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला बोलते हुए,

मुरथल टोल प्लाजा प्रबंधक दीदार सिंह का कहना है कि कार में सवार व्यक्ति व महिला पति-पत्नी थे। दोनों ने शराब पी रखी थी और गलत दिशा से गाड़ी चला कर आ रहे थे। रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की और उनके बीच हाथापाई हो गई। सूचना थाना मुरथल पुलिस को भी दी थी, लेकिन कार चालक ने अपनी गलती स्वीकार की तो दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया था।

इधर मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि सप्ताह भर पहले एक पति पत्नी व टोल कर्मचारियों में कहासुनी का मामला सामने आया था, लेकिन किसी भी पक्ष द्वारा कोई भी लिखित में शिकायत नहीं दी गई।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.