सोनीपत: अधिकारी बनकर बैंक खाते 18 लाख रुपये निकाल लिए
कमलेश ने बताया कि फोन करने वाले ने उसे विश्वास दिलाने के लिए उस द्वारा बैंक अकाउंट से किए गए अंतिम लेन देन के बारे में जानकारी दी। वह संतुष्ट हो गया कि फोन करने वाले बैंक से ही हैं।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत में साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बन कर फोन किया उसके खाते में अंतिम लेन देन का ब्योरा दिया गया। ठगों ने लिंक भेज कर फोन को हैक करके एक व्यक्ति के खाते से 17 लाख 97 हजार 879 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
टीडीआई कुंडली निवासी कमलेश चौरसिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि टीडीआई क्लब के पास रहता है। 27 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फाेन करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि आपके एक्सिस बैंक में दो अकाउंट हैं। इन अकाउंट की पैन वैरिफिकेशन करनी है। हमारा बैंक आपको एक लिंक भेजेगा। जिससे आपको पैन नंबर वेरिफाई करना है।
कमलेश ने बताया कि फोन करने वाले ने उसे विश्वास दिलाने के लिए उस द्वारा बैंक अकाउंट से किए गए अंतिम लेन देन के बारे में जानकारी दी। वह संतुष्ट हो गया कि फोन करने वाले बैंक से ही हैं। उसने उनकी बातों में आकर वैरिफिकेशन कर दी। इसके बाद दोबारा 29 दिसंबर को शाम के समय उसी नंबर से दोबारा कॉल आई। उन्होंने वॉटसऐप पर उसे फिर एक्सिस बैंक का एक लिंक भेजा।
उसने बताया कि उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसका मोबाइल हैक हो गया। एक्सिस बैंक के उसके दोनों खातों से 11 बार अलग-अलग 17 लाख 97 हजार 879 रुपए की राशि निकाल ली गई। उसने बताया कि ठगों ने ये रुपए 29 दिसंबर को शाम 5.26 बजे से 6.45 बजे तक केवल 1 घंटा 20 मिनट में निकाली गई है।
सोनीपत साइबर थाना के एएसआई नवदीप सिंह के अनुसार, पुलिस ने कमलेश की शिकायत पर रविवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले में छानबीन कर रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan