सोनीपत: छठी की पूजा करके बच्चों के स्वास्थ्य की कामना की

विधायक बड़ौली ने कहा कि पूर्वांचल के भाई बहनों ने अपना जन्म स्थान छोडक़र आने के बावजूद भी अपनी पूर्वांचल की संस्कृति व सभ्यता को बनाये रखा है।

Title and between image Ad
  • छठ मैय्या सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं: विधायक मोहन लालबड़ौली
  • 36 घंटे का निर्जला व्रत के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया

सोनीपत: राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि पूजा करने वालों की छठ मैय्या सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। यह बच्चों के स्वास्थ्य की कामना का पर्व है हम सभी माता रानी से बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

Sonipat: Wished for the health of children by worshiping on Chhathi.
सोनीपत: राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली छठ पूजा कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल।

विधायक बड़ौली ने सोमवार को गांव नाहरी व कुंडली के साथ-साथ यमुना पर बने विभिन्न छठ घाटों पर आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विधायक बड़ौली ने कहा कि पूर्वांचल के भाई बहनों ने अपना जन्म स्थान छोडक़र आने के बावजूद भी अपनी पूर्वांचल की संस्कृति व सभ्यता को बनाये रखा है। उनका अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति प्रेम का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां छठी पूजा का पर्व मनाने के लिये एकत्रित हुए हैं। मातायें बहनें अपने बच्चों की लंबी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि के लिये बिना कुछ खाये पीये 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। हमारी आने वाली पीढिय़ों को भी अपनी सभ्यता व संस्कृति को याद रखने की प्रेरणा देता है। यमुना के मीमारपुर व गढ़मिरकपुर घाट, पश्चिमी यमुना लिंक नहर के किनारे व कई अन्य स्थानों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया है। अशोक चेयरमैन, नितिन कौशिक, प्रवीण खत्री, दीपक शर्मा, हर्ष भारद्वाज, प्रवीण खरब, गुलशन कुमार, सुदेश रानी, अर्चना रानी, कुंदन, गणेश के साथ साथ शुभ संस्कार समिति व छठ पूजा सेवा समिति सदस्य पार्षद शामिल रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.