सोनीपत: महिला, किसान, युवा उत्थान को समर्पित नई इबारत लिखेंगे: डॉ अरविंद शर्मा
मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना का ताऊ देवीलाल स्टेडियम सहकारिता विभाग व सहयोगी संस्थाओं द्वारा जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का गवाह बनेगा। अभियान की शुरुआत में हैफेड वीटा, शुगर फेड, हरको बैंक व अन्य सहकारी संस्थाओं व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
- सहकारिता विभाग व सहयोगी संस्थाओं द्वारा लगाए स्टॉल्स पर आमजन को मिलेगी आत्मनिर्भरता से भरपूर जानकारी
सोनीपत, अजीत कुमार: सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि महिला, किसान और युवाओं की आत्मनिर्भरता को समर्पित जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का उद्घाटन करने के साथ ही नई इबारत लिखेंगे। सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्रतिभाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ही स्थान पर सहकारी संस्थाओं की योजनाओं की जानकारी देंगे। जिसके आधार पर पात्र अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना का ताऊ देवीलाल स्टेडियम सहकारिता विभाग व सहयोगी संस्थाओं द्वारा जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का गवाह बनेगा। अभियान की शुरुआत में हैफेड वीटा, शुगर फेड, हरको बैंक व अन्य सहकारी संस्थाओं व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यह प्रदर्शनी पूरे आयोजन का केंद्र बिंदु है, क्योंकि इस प्रदर्शनी के माध्यम से सहकारी संस्थाएं आमजन को अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगी और उनसे जुडक़र आत्मनिर्भर बनने की प्रक्रिया से अवगत करवाएंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताचया कि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, हरियाणा राज्य सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मुख्यातिथि का स्वागत करेंगे। हरकोफैड की प्रबन्ध निदेशक सुमन बल्हारा सहकारी गतिविधियों पर संक्षिप्त जानकारी सांझा करेंगी। सांस्कृतिक टोली द्वारा सहकारिता पर जागरूकता गीत पेश किया जाएगा। जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान के मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा पैक्स पदाधिकारियों, स्वयं सहायता समूहों व जिला भर से आए नागरिकों को संबोधित करेंगे। चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल्ज, आहुलाना की प्रबन्ध निदेशक अंकिता वर्मा आभार व्यक्त करेंगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan