सोनीपत: राई हल्के को विकास में नंबर-1 बनाएंगे: विधायक कृष्णा गहलावत
इस दौरान किसानों ने राई की विधायक कृष्णा गहलावत का आभार प्रकट किया कि उन्होंने कालेज स्थापना की मांग विधानसभा में उठाई। सभी हलकावासियों ने हलके की मांगों व समस्याओं को विधानसभा में प्रभावी तरीके से उठाने के लिए विधायक कृष्णा गहलावत का धन्यवाद किया।
सोनीपत, अजीत कुमार: राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि राई हल्का में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रत्येक गांव में विकास कार्य करवाए जाएंगे और यहां पर शिक्षा व रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे। विधायक कृष्णा गहलावत रविवार को अपने निवास स्थान पर गांव पतला, असावरपुर व जाखोली के किसानों से मुलाकात कर के रही थी।
उन्होंने कहा कि राई हलके में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए विकास के मामले में नंबर-1 विधानसभा बनाएंगे। राई हलके के लोगों की समस्याओं के समाधान की दिशा में मजबूती से काम किया जायेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से विस्थापित भूखंडों के समाधान की मांग भी की। जिनकी सुनवाई कर विधायक ने आश्वस्त किया कि समयबद्घता के साथ सभी समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। हर समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा।
इस दौरान किसानों ने राई की विधायक कृष्णा गहलावत का आभार प्रकट किया कि उन्होंने कालेज स्थापना की मांग विधानसभा में उठाई। सभी हलकावासियों ने हलके की मांगों व समस्याओं को विधानसभा में प्रभावी तरीके से उठाने के लिए विधायक कृष्णा गहलावत का धन्यवाद किया। विधायक ने सभी का आभार जताया कि उन्हें यह अवसर जनता के आशीर्वाद से ही मिला है और अब वे अपने फर्ज को पूरा करने में पीछे नहीं हटेंगी।
इस अवसर पर बबलू, अंकित, रणवीर सिंह, बदले राम बिट्टू राजपूत, नितिन राजपूत, भल्ले चौहान, सुरेंद्र ढाका, नीटू, मुकेश सरपंच असदपुर, राजेश कुमारपुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.