सोनीपत: प्रत्येक जिले में लॉयन सेंचुरी की तर्ज पर गौवन बनाएंगे: चेयरमैन श्रवण

प्रदेश को बेसहारा गौवंश मुक्त करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में लॉयन सेंचुरी की तर्ज पर गौवन बनाएंगे।

Title and between image Ad
  • गौशालाओं को मिलने वाली राशि को 40 करोड़ से से बढ़ाकर 456 करोड़ किया

सोनीपत: हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग ने लडसौली रेस्ट हाउस गौशाला प्रतिनिधियों और प्रधानों के साथ रविवार को गौसंवाद किया। गौशाला संचालन में उत्पन्न समस्याओं का निदान करना आयोग का प्रथम संकल्प है। प्रदेश को बेसहारा गौवंश मुक्त करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में लॉयन सेंचुरी की तर्ज पर गौवन बनाएंगे।

Sonipat: Will make Gauvan in every district on the lines of Lion Century: Chairman Shravan
सोनीपत: हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग ने लडसौली रेस्ट हाउस गौशाला प्रतिनिधियों और प्रधानों के साथ।

चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने गौशालाओं को सशक्त करने के लिए गौशालाओं को मिलने वाली बजट राशि को 40 करोड़ से बढ़ाकर 456 करोड़ किया। वित वर्ष में यह लगभग साढ़े 11 गुना ज्यादा है। गौशालाओं के जमीन खरीदने पर 1 प्रतिशत रजिस्ट्री खर्च व गौशालाओं का बिजली बिल 2 रुपए प्रति यूनिट करने व गौशालाओं मे सोलर पावर सिस्टम लगवाने के कार्य करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने गौशाला प्रतिनिधियों के मांग पत्रों पर संज्ञान लिया, उनकी मांगे जल्द पुरी होंगी यह आश्वासन दिया। आयोग सदस्य राकेश मलिक ने प्रस्तावित परियोजना गौशालाओं ने भी बेसहारा गौवंश को आश्रय मुहैया कराने की बात कही। सरकार गौ सेवा के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। चेयरमैन ने पौधारोपण करने का आग्रह किया। कुलबीर खरब, पशुपालन विभाग से एसडीओ डॉ. रूपेंद्र सिंह, राकेश वालिया, मनिंदर सन्नी, अशोक खत्री, संदीप कौशिक के अलावा अनेकों गौभक्त उपस्थित रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.