सोनीपत: सभी चौराहों पर मेनिफेस्टो के लिए सुझाव पेटी रखेंगे: विधायक जयवीर

कांग्रेस विधायक जयवीर वाल्मीकि गुरुवार कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आईटीआई, बाईपास सरकारी अस्पताल, तहसील कार्यालय, अग्निशमन केंद्र का निर्माण, आईएमटी के लिए भूमि अधिग्रहण व अन्य सुविधाएं देकर कस्बे को शहर बनाने का काम किया था। प्रत्येक गांव में विकास कार्यों के लिए सबसे अधिक धनराशि उपलब्ध कराई गई थी।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा में स्थित सामुदायिक केंद्र में विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्षों का कार्यकाल जनता देख चुकी है। हर वर्ग को दुखी है। जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हर ओर विकास को ऊंची परवाज मिली थी।

कांग्रेस विधायक जयवीर वाल्मीकि गुरुवार कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आईटीआई, बाईपास सरकारी अस्पताल, तहसील कार्यालय, अग्निशमन केंद्र का निर्माण, आईएमटी के लिए भूमि अधिग्रहण व अन्य सुविधाएं देकर कस्बे को शहर बनाने का काम किया था। प्रत्येक गांव में विकास कार्यों के लिए सबसे अधिक धनराशि उपलब्ध कराई गई थी।

मौजूदा सरकार में किसान, कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। अपराध का ग्राफ काफी बढ चुका है। 11 अगस्त को दीपेंद्र हुड्डा शहर की पूर्व वाटिका से अंबेडकर चौक तक पदयात्रा करेंगे। भारी संख्या में शामिल हों। विधानसभा क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर मेनिफेस्टो के लिए सुझाव पेटी रखी जाएगी। जिसमें जनता के सुझाव लिए जाएंगे। खरखौदा विधानसभा प्रभारी रवि खत्री, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना, सुरेंद्र शर्मा, कृष्ण खांडा, दिनेश मटिंडू, अंजू बाला खटक, पार्षद सुषमा, आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.