सोनीपत: जहां स्वच्छता होती है, वहां प्रगति आती है: सुभाष चंद्र
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक आह्वान पर सभी देशवासियों ने वर्ष 2014 से देश को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया। प्रधानमंत्री ने स्वयं झाड़ू लेकर श्रमदान करके देशवासियों को स्वच्छता की इस मुहिम से जुडऩे का आह्वान किया।
सोनीपत, नरेंद्र शर्मा परवाना: स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने कहा कि जहां पर स्वच्छता होती है, वहां पर प्रगति आती है क्योंकि स्वच्छता प्रगति व विकास का प्रतीक है, जबकि गंदगी दरिद्रता, आलस्य व बीमारी लाती है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी व नागरिक मिलकर जिला को साफ-सूथरा रखने के लिए कार्य करें ताकि हम स्वच्छता अभियान में अपने शहर को एक उदाहरण के रूप में पेश करें।
शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में स्थित प्रगति हॉल में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने किया। इससे पूर्व उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। हमारे घर के साथ-साथ हमारा गली-मोहल्ला, गांव-शहर, प्रदेश व देश स्वच्छ रहेगा तो हम सभी नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे तथा अपने समाज व देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक आह्वान पर सभी देशवासियों ने वर्ष 2014 से देश को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया। प्रधानमंत्री ने स्वयं झाड़ू लेकर श्रमदान करके देशवासियों को स्वच्छता की इस मुहिम से जुडऩे का आह्वान किया। प्रधानमंत्री के इस अभियान को हरियाणा प्रदेश में शुरू करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी श्रमदान करके नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित किया है। कमेटियां बनाएं, जिनमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनजीओ, धार्मिक संतों, भूतपूर्व सैनिकों, खिलाडिय़ों, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों को शामिल करें। भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदावा, सीईओ जिला परिषद अभय जांगड़ा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ नरेश कुमार, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संंबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan