सोनीपत: जेडब्ल्यूओ अजीत सिंह कोच खेवड़ा में हेलीकॉप्टर आए तो भीड़ उमड़ी
अजीत सिंह ने कहा कि एयरफोर्स में जॉब करते थे और उनका सपना था कि वह अपनी सेवानिवृत्त के बाद अपने गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे और आज उसने अपना सपना पूरा किया है।
- अजीत सिंह का स्टेडियम में भी काफी योगदान है: विधायक बड़ौली
- नशा मुक्ति का संकल्प और कबड्डी की राष्ट्रीय महिला टीम बनाएंगे
- ढोल नगाड़ों के दर्जन भर गांवों के सैंकड़ों लोगों ने किया स्वागत
सोनीपत: अपनी रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए जूनियर वारंट ऑफीसर अजीत सिंह कोच ने अपने गांव के लोगों को हेलीकॉप्टर दिखाने के लिए शनिवार को गांव खेवड़ा के स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से लैंड किया है। गांव के लोगों में हेलीकॉप्टर देखने का काफी उत्साह के साथ भारी भीड़ देखी गई। ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया है
जूनियर वारंट ऑफिसर एयर फोर्स से सेवानिवृत्त अजीत सिंह कोच का कहना है कि वे गांव को नशा मुक्त बनाना चाहते हैं। गांव में लड़कियों के लिए कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की टीम तैयार करने का उद्देश्य लेकर सेवानिवृत्त हुए हैं। राई क्षेत्र के विधायक मोहनलाल बडोली ने मौके पर उन्हें राष्ट्र सेवा और समाज सेवा के प्रति सच्ची लगन को लेकर बधाई दी है और स्वागत किया है। अजीत सिंह ने कहा कि एयरफोर्स में जॉब करते थे और उनका सपना था कि वह अपनी सेवानिवृत्त के बाद अपने गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे और आज उसने अपना सपना पूरा किया है। आने वाली पीढ़ी को नशे से दूर कर अच्छे भविष्य का निर्माण करने की सोच रखते हैं। स्टेडियम के अंदर 400 मीटर का ट्रैक बनाकर अर्धसैनिक बल और डिफेंस में यहां के बच्चे भर्ती हो। वही अपने गांव के स्टेडियम से ही बेटियों के लिए राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी की टीम तैयार करने का उनका सपना है और अब सेवानिवृत्त के बाद वे उसे अवश्य पूरा करेंगे।
अजीत सिंह ने कहा है कि वे एयरफोर्स में नौकरी करने के दौरान हेलीकॉप्टर में ही घूमते थे और उनका सपना था कि वे अपने गांव के लोगों को हेलीकॉप्टर दिखाएं। उनका कहना है कि जिस स्टेडियम में आज उनका हेलीकॉप्टर लैंड किया है उस स्टेडियम में उन्होंने शुरुआत से ही बहुत सारे काम किए हैं। वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहनलाल बडोली ने कहा सेवानिवृत्त होने के बाद आज अजीत सिंह को हेलीकॉप्टर से पहुंचे हैं और उनका स्वागत करते हैं। अजीत सिंह का स्टेडियम में भी काफी योगदान है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी वह अपने सेवा भाव के साथ काम करते रहेंगे।
सोनीपत: सेवानिवृत्ति का समय खुशी और भावुकता साथ लाता है: विधायक
सोनीपत: भारतीय वायू सेना में अपने 33 वर्ष सफलता के साथ पूरा करने उपरांत जूनियर वारंट आफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए अजीत सिंह कोच की सेवानिवृत्ति का समारोह में शनिवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राई क्षेत्र के विधायक मोहन लाल बडौली ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सेवानिवृति का समय खुशी और भावुकता दोनों को एक साथ लेकर आती है।
राई विधायक मोहन लाल बडौली ने कहा कि सेवानिवृत्ति तक ईमानदारी व स्वस्थ रहकर विभाग को अपनी समर्पित सेवाएं दी हैं। यह अजीत सिंह की सुन्दर भावना है कि वे रिटारयमेंट के बाद अपने अनुभवों के साथ समाज की सेवा करेंगे। इसका संकल्व उन्हें नई शक्त का संचार देगा। सरकार की ओर से ऐसे अनुभव लेकर समाज हित में काम करने वालों को पूरा सम्मान दिया जाता है। इस दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष जखोली अरुण चौहान, मुरथल मंडल मुकेश बसोदी, वाइस चेयरमैन कुंडली अशोक भारद्वाज, महामंत्री मुरथल मंडल अशोक कौशिक खेवड़ा, त्रिलोक चंद शर्मा राजलू गढ़ी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
I like this blog so much, saved to bookmarks.
I like this post, enjoyed this one thankyou for posting.
hi!,I like your writing very much! share we communicate more about your post on AOL? I need a specialist on this area to solve my problem. May be that’s you! Looking forward to see you.
Hello.This article was extremely motivating, especially because I was looking for thoughts on this subject last Monday.