सोनीपत: बीमा पालिसी की किस्त ऑन लाइन भरी तो क्रेडिट कार्ड 2.35 लाख खाते से कट गए
गांव लिवासपुर निवासी धज्जा राम ने थाना बहालगढ़ में दी शिकायत में बताया कि उसने 27 दिसम्बर को सुबह उसने अपनी एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की किस्त ऑनलाइन जमा करवाई थी।
सोनीपत, नरेंद्र शर्मा परवाना: सोनीपत में ठगों ने एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 35 हजार 467 रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने अपने फोन से इंश्योरेंस पॉलिसी की किस्त जमा कराई थी। पांच मिनट बाद ही उसके फोन पर ओटीपी आने लगे और क्रेडिट कार्ड से रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव लिवासपुर निवासी धज्जा राम ने थाना बहालगढ़ में दी शिकायत में बताया कि उसने 27 दिसम्बर को सुबह उसने अपनी एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की किस्त ऑनलाइन जमा करवाई थी। किस्त भरने के बाद उसने अपना मोबाइल फोन रखा तो 5 से 10 मिनट बाद ही उसके फोन में अचानक ओटीपी आने शुरू हो गए। एक के बाद उसके पास 10 से 15 ओटीपी आए। साथ ही उसके बाद क्रेडिट कार्ड से रुपए निकलने शुरू हो गए। धज्जा राम ने बताया कि उसके एसअीआई कार्ड से 9282 रुपए और 15316.21 रुपए कटे। एक्सिस क्रेडिट कार्ड से से 98 हजार 870 रुपए और 1 लाख 11 हजार 999 रुपए कट गए। उसके बाद उसने 1930 नंबर पर कॉल करके इसकी जानकारी दी। दोनों बैंकों के कस्टमर केयर पर भी फोन करके उसके खाते से रुपये निकलने की जानकारी दी। साथ ही दोनों क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करा दिया। फिर साइबर क्राइम में केस दर्ज करवाया।
उसने बताया कि 30 दिसंबर को एसबीआई क्रेडिट कार्ड वालों की तरफ से उसे जानकारी दि गई कि आपके कटे हुए रुपए वापस कर दिए गए हैं, लेकिन एक्सिस बैंक की तरफ से रुपए अभी तक वापस नहीं किए गए हैं। इसके बाद उसने मामले की जानकारी थाना बहालगढ़ पुलिस में दी।
थाना बहालगढ़ के एसआई मुकेश कुमार के अनुसार, धज्जा राम ने अपने साथ साइबर फ्रॉड होने की शिकायत दी है। पुलिस ने छानबीन के बाद केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan