सोनीपत: यूपी से आ रही गाड़ी में बॉर्डर पर रोका तो 11 लाख रुपए मिले

यूपी-हरियाणा को जोड़ने वाले कुंडली क्षेत्र में लगाए गए इंटर स्टेट नाके पर यूपी की तरफ से आई एक कार की तलाशी ली गई तो उसमे 10 लाख 96 हज़ार रुपए की नकदी बरामद हुई।

Title and between image Ad
  • सोनीपत पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता बोले कि पुलिस चुनाव को लेकर अलर्ट है

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता पुलिस ने कहा कि सोनीपत में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है। जिले भर में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की है। पुलिस के जवानों के साथ अर्ध सैनिक बल के जवान भी यहां तैनात हैं। इस बीच रात को वाहनों की जांच के दौरान एक गाड़ी से 10 लाख 96 हजार रुपए गुरुवार को बरामद किए गए। चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए इंटर स्टेट नाके भी पुलिस ने लगाए हैं।

Sonipat: When a vehicle coming from UP was stopped at the border, Rs 11 lakh was found.
सोनीपत: सोनीपत पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता पुलिस प्रबंधों पर जानकारी देते हुए।

यूपी-हरियाणा को जोड़ने वाले कुंडली क्षेत्र में लगाए गए इंटर स्टेट नाके पर यूपी की तरफ से आई एक कार की तलाशी ली गई तो उसमे 10 लाख 96 हज़ार रुपए की नकदी बरामद हुई। जब कार के ड्राइवर से पूछताछ की गई तो कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बरामद हुई नकदी को सोनीपत ट्रेजरी में भेज दिया गया है। इनकम टैक्स अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।

सोनीपत जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कल 5 अक्टूबर को मतदान होना है। ऐसे में पुलिस ने विभिन्न सड़कों पर लगाए गए नाकों पर चौकसी बढ़ा दी है। सोनीपत में 13 पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनी तैनात कर दी गई हैं। पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता ने बताया कि चुनाव के मध्य नजर हर तरह की व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इंटरस्टेट नाके भी लगा दिए गए हैं। पुलिस अलर्ट मोड पर रखी गई है। खासतौर से वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि अवैध शराब हथियार और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। पुलिस द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply