सोनीपत: गरीब, युवा, महिलाओं तथा किसानों के लिए कल्याणकारी बजट: सांसद कौशिक
सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार बजट के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई है। करदाता को कोई राहत मिली, महंगाई को कम करने का कोई रोडमैप नहीं। किसान की एमएसपी व अन्य मांगों को भी पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। रसोई पर भी बढेगा गृहणी, मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी वर्ग को भी बजट से निराश ही हुए हैं।
- वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट जनहितकारी स्वागत योग्य
- विविधता की ताकत से आगे बढ़ते हुए देश वर्ष-2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा: विधायक मोहन लाल बड़ौली
- गरीब, युवा, महिलाओं तथा किसानों के लिए कल्याणकारी बजट: विधायक निर्मल चौधरी
- बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया: कविता जैन
- सर्वजन हिताय बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया
सोनीपत, (अजीत कुमार): सांसद रमेश कौशिक ने बजट पर प्रतिक्रिया पर व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ लेकर 25 करोड़ लोग हुए गरीब रेखा से बाहर हुए। वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट जनहितकारी स्वागत योग्य है।
सासंद कौशिक ने कहा कि युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल बनाने के लिए 1.4 करोड़ युवाओं को स्कील इंडिया मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है। देश के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्घ बनाने के लिए 11.8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। किसानों की सहुलियत के लिए देश की 1361 मण्डियों को डिजिटलाईज्ड किया जा चुका है। देश में तीन हजार नई आईटीआई खोली गई हैं।
विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि विदेशी निवेशों को आकर्षित करने के लिए देश का ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना बहुत ही जरूरी होता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए बजट में देश के ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए पिछले बजट में बढ़ातरी करने का निर्णय लिया गया है। गरीब, युवा, महिलाओं तथा किसानों के लिए कल्याणकारी बजट बताया है।
राई क्षेत्र के विधायक मेाहन लाल बड़ौली ने बजट पर कहा कि देश का वर्ष 2024-25 अंतरिम बजट देश को विकसित राष्ट्र बनने की राह में आगे बढऩे में मजबूती देगा। गरीबों, युवाओं, महिलाओ तथा किसानों को यह बजट समर्पित है। मजबूत लोकतंत्र, युवा शक्ति तथा विविधता की ताकत से आगे बढ़ते हुए देश वर्ष-2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। सरकार की योजनाओं व नीतियों से भारत ग्लोबल इकोनॉमी में ब्राइट स्पॉट बनकर उभरा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के प्रयास निरंतर जारी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से प्रस्तुत किया गया बजट सर्वहितैषी है। बजट में गरीब, महिला, युवा और किसान सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि देश में जारी विकास और जनकल्याण के कार्यों से 25 करोड़ की आबादी गरीबी रेखा से बाहर आई है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। आने वाले समय में हमारा देश पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा के अुनरूप विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।
एक करोड़ घरों में रूफ टॉप सोलर प्लांट के अंतर्गत बनाई नई योजना से इन घरों में 300-300 यूनिट बिजली बचत का मार्ग प्रशस्त होगा। पीएम मुद्रा योजना के तहत महिलाओं उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना लोन दिया गया है। अंतरिम बजट में महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गयी है।
सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार बजट के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई है। करदाता को कोई राहत मिली, महंगाई को कम करने का कोई रोडमैप नहीं। किसान की एमएसपी व अन्य मांगों को भी पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। रसोई पर भी बढेगा गृहणी, मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी वर्ग को भी बजट से निराश ही हुए हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.