सोनीपत: गोल्डन गर्ल हॉकी जूनियर टीम कप्तान प्रीति पांचाल का स्वागत
गांव लहराड़ा के रविदास भवन में जब प्रीति पांचाल पंडाल में पहुंची तो उपस्थित हजारों लोगों और खिलाड़ियों ने भारत माता के जयकारों से पंडाल को गूंजायमान हो गया। पांचाल सभा हरियाणा की तरफ से आयोजित अभिनन्दन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के मुताबिक प्रीति पांचाल को इनाम एवं सम्मान दिया जायेगा। कार्यक्रम में प्रीति पांचाल और अर्जुन अवार्डी हॉकी कोच प्रीतम सिवाच का स्वागत किया।
- अखिल भारतीय पांचाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत सिंह पांचाल व अखिल भारतीय जांगड़ा सोनीपत के प्रधान राज सिंह जांगड़ा ने सम्मानित किया
सोनीपत: जापान में आयोजित जूनियर महिला हॉकी की एशिया प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जितने वाली टीम की कप्तान गोल्डन गर्ल प्रीति पांचाल का सोनीपत पहुंचने पर गुरुवार को शानदार स्वागत किया गया। भव्य शोभायात्रा निकालते समारोह स्थल तक ले जाया गया और रास्ते में नागरिकों ने पुष्प वर्षा करके गोल्डन गर्ल प्रीति पांचाल को आशीर्वाद दिया।
गांव लहराड़ा के रविदास भवन में जब प्रीति पांचाल पंडाल में पहुंची तो उपस्थित हजारों लोगों और खिलाड़ियों ने भारत माता के जयकारों से पंडाल को गूंजायमान हो गया। पांचाल सभा हरियाणा की तरफ से आयोजित अभिनन्दन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के मुताबिक प्रीति पांचाल को इनाम एवं सम्मान दिया जायेगा। कार्यक्रम में प्रीति पांचाल और अर्जुन अवार्डी हॉकी कोच प्रीतम सिवाच का स्वागत किया।
राजीव जैन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मैच एस्ट्रोटर्फ पर होते हैं इसलिए भाजपा सरकार ने सेक्टर 4 सिथित स्टेडियम में करोड़ों रूपये कि लागत से एस्ट्रोटर्फ घास बिछवाई और इसी का परिणाम है कि विजेता टीम में सोनीपत की बेटियां जरूर शामिल रहती है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इनाम कि राशि करोड़ों रूपये करने से खिलाडी प्रोत्साहन मिला है। प्रीति पांचाल की टीम में पान का ठेला लगाने वाले की बेटी मंजू चौरसिया भी शामिल थी।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय पांचाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत सिंह पांचाल, आंबेडकर सभा के आर के पोरिया, जांगड़ा समाज के प्रधान राज सिंह जांगड़ा, सरताज, रहतुमाला नम्बरदार, आज़ाद सिंह डांगी, शिवचरण डांगी, हरी राम पांचाल, गंगा राम डांगी, जय नारायण डांगी, अजित सिंह सेहवाल, गुलाब डांगी, पला राम, धर्मबीर पांचाल, बिल्लू पांचाल आदि खिलाडी और नागरिक उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.