सोनीपत: ग्रामीण का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी

दो मोटरसाइकिल पर सहदेव, प्रदीप, नरेश उर्फ नेशी और दो अन्य लड़के छपरा गांव में पहुंचे। उसके पिता को चोट लग गई है, वह उनके साथ हिसार चलें। अजीत ने अपने छोटे भाई अजय को फोन किया, उसने बताया कि बिल्लू, सहदेव, प्रदीप, नरेश और दो अन्य लड़कों से सुबह से पिता को उठा रखा है।

Title and between image Ad

सोनीपत: गांव छिछड़ाना के एक ग्रामीण का अपहरण करके पीट-पीट कर हत्या कर दी गई तथा आरोपी मंगलवार की आधी रात को शव गली में फेंक कर चले गए। मृतक के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को चार नामजद समेत छह आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।

मूलत: गांव छिछड़ाना गांव अजीत पुत्र धनीराम वर्तमान में समय छपरा गांव में रह रहा है। दो भाई, दो बहनें हैं मंगलवार को सुबह 9 बजे बिल्लू पुत्र जिले सिंह उसके पिता धनीराम को हिसार जाने के लिए बाइक पर अपने साथ बैठा कर ले गया।

दो मोटरसाइकिल पर सहदेव, प्रदीप, नरेश उर्फ नेशी और दो अन्य लड़के छपरा गांव में पहुंचे। उसके पिता को चोट लग गई है, वह उनके साथ हिसार चलें। अजीत ने अपने छोटे भाई अजय को फोन किया, उसने बताया कि बिल्लू, सहदेव, प्रदीप, नरेश और दो अन्य लड़कों से सुबह से पिता को उठा रखा है। इन आरोपियों ने पिता के साथ उसे और उसके ताऊ प्यारे लाल से भी मारपीट की है।

अजीत के अनुसार कि बुधवार की सुबह 6 बजे जब वह छिछड़ाना पहुंचा, उसका पिता धनीराम उसे घर पर मृत मिला। उसे छोटे भाई अजय और ताऊ प्यारे लाल ने बताया कि आधी रात के समय उक्त आरोपी पिता को गली में गिरा कर भाग गए। अजीत का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पिता की मार-मार कर हत्या की है। हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Trevor Morga says

    Great line up. We will be linking to this great article on our site. Keep up the good writing.

  2. Best ERC-20 Token Generator says

    Rattling excellent information can be found on website. “Education is what most receive, many pass on, and few possess.” by Karl Kraus.

Comments are closed.