सोनीपत: विकसित भारत संकल्प यात्रा का केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 वर्षों को अमृतकाल की संज्ञा दी है। आजादी के सौवें वर्ष में पहुंचने के साथ ही हम विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होंगे।

Title and between image Ad
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का किया गया सीधा प्रसारण
  • प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अमृतकाल में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनायेंगे: अर्जुनराम मेघवाल
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बदला याेजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंचाएं: सांसद रमेश कौशिक
  • अंतिम व्यक्ति तक लाभान्वित करने सकारात्मक पहल: विधायक मोहनलाल बड़ौली
  •  सामाजिक बुराइयों को करें खत्म विकसित भारत बनाएं: विधायक निर्मल चौधरी
  • जिला की 318 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा संदेश देंगे: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

सोनीपत: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवार को बैंयापुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का बतौर मुुख्यातिथि शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृतकाल में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनायेंगे। प्रधानमंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 वर्षों को अमृतकाल की संज्ञा दी है। आजादी के सौवें वर्ष में पहुंचने के साथ ही हम विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होंगे।

Sonipat: Vikas Bharat Sankalp Yatra launched by Union Law Minister Arjunram Meghwal
सोनीपत: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गांव बैंयापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाज सुधार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जिसमें बदलाव अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि यहां एक महिला घूंघट में मिली जिन्होंने बताया कि यह उनके संस्कार हैं। इस पर उन्होंने राजस्थान की महिला रचना भाटिया का उदाहरण दिया जिन्होंने घूंघटप्रथा को दूर करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह सकारात्मक कार्य है जो अपनी इच्छा से किया जा सकता है।

उन्होंने ज्ञानेंद्रियों, कर्मेंद्रियों के साथ शरीर व मन की विस्तृत व्याख्या करते हुए संस्कारों का पाठ पढ़ाया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को संकल्प दिलाया कि वे अपने गांव को विकसित गांव बनायेंगे।

Sonipat: Vikas Bharat Sankalp Yatra launched by Union Law Minister Arjunram Meghwal
सोनीपत: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गांव बैंयापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में।

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बदलने का काम किया है, जिससे विकसित भारत के स्वप्न को मजबूती मिली है। राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व मेंं अंत्योदय की भावना से आगे बढ़ रहे हैं, ताकि अंतिम व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सबका सहयोग अपेक्षित है। हमें सभी सामाजिक बुराइयों को खत्म करते हुए आगे बढऩा होगा। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने केंद्रीय मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 318 ग्राम पंचायतों में यात्रा जाएगी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी।

Sonipat: Vikas Bharat Sankalp Yatra launched by Union Law Minister Arjunram Meghwal
सोनीपत: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गांव बैंयापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। वरिष्ठ वर्ग रंगोली में मीनाक्षी, नेहा, राहुल तथा पेंटिंग में शिवानी, आयशा व साक्षी और कनिष्ठ वर्ग की पेंटिंग स्पर्धा में कशिश, जिया व वंशिका को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों से सम्मनित किया।

उपायुक्त डा. मनाेज कुमार ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की संकल्प भारत की शपथ दिलाई।

मौके पर ही प्रोपर्टी आईडी दी बनाकर,स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया दवाइयां नि:शुल्क रूप में वितरीत की गई।

Sonipat: Vikas Bharat Sankalp Yatra launched by Union Law Minister Arjunram Meghwal
सोनीपत: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गांव बैंयापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में।

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे सभी ने मन लगाकर सुना। साथ ही केंद्र तथा हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। यात्रा वैन में लगी एलईडी पर इन फिल्मों को दर्शाते हुए विकास कार्यों व जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

आईएएस अधिकारी ईशा कालिया, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, डिप्टी सीईओ उत्तम ढ़ालिया, जसबीर दोदवा, योगेशपाल अरोड़ा, सरपंच हिमाचल सिंह, डिप्टी डीईओ जितेंद्र छिक्कारा, डा. अतर सिंह, डा. सुभाष सिसोदिया, नवीन गुलिया, सुनीता ढुल आदि शामिल रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.