सोनीपत: विकसित भारत संकल्प यात्रा लाभान्वितों के लिए वरदान:सांसद रमेश कौशिक
सांसद रमेश कौशिक ने रविवार को कहा कि सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर आत्मनिर्भर व विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद वरदान साबित हो रही है।
सोनीपत (अजीत कुमार): गन्नौर के गांव पुरखास राठी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सांसद रमेश कौशिक ने रविवार को कहा कि सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर आत्मनिर्भर व विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद वरदान साबित हो रही है।
सांसद ने कहा कि सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय जैसी योजनाएं लागू कर देश व प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण करने की बात की जो समाज की मुख्यधारा से कटे हुए हैं। इन योजनाओं के वास्तविक हकदारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का लाभ मिल रहा है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को देश को 2047 तक विकसित बनाने के संकल्प की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है। योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया गया है। गांव पुरखास धीरान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीपीओ दीपिका शर्मा ने किया। लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने विकास गीतों के माध्यम से मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का संदेश दिया।
सोनीपत: पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास: विधायक
सांसद रमेश कौशिक ने आयुष्मान चिरायु योजना के लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में सांसद ने गांव की गर्भवति महिलाओं को फल वितरित किए। गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हे, स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड तथा पेंशन पत्र वितरित किए। ग्रामीणों को कलेंडर तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। एसडीएम निर्मल नागर, तहसीलदार मनोज कुमार, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, गांव की सरंपच मोनिका तथा सुनील जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.