सोनीपत: विजय दिवस भारतीय सेना के पराक्रम, बलिदान और साहस का प्रतीक: उपायुक्त
सोमवार को जिला प्रशासन, सोनीपत द्वारा वीर शहीदों को कृतज्ञता के भाव से याद किया गया। डीसी डॉ मनोज कुमार ने लघु सचिवालय परिसर युद्ध स्मारक पर पहुंच कर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
- विजय दिवस पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि
- गन्नौर में विजय दिवस पर कीर्ति पहल को किया सम्मानित
सोनीपत, नरेंद्र शर्मा परवाना: उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि भारत की वर्ष 1971 में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की वर्षगांठ के अवसर विजय दिवस भारतीय सेना के पराक्रम, बलिदान और साहस का प्रतीक है।
सोमवार को जिला प्रशासन, सोनीपत द्वारा वीर शहीदों को कृतज्ञता के भाव से याद किया गया। डीसी डॉ मनोज कुमार ने लघु सचिवालय परिसर युद्ध स्मारक पर पहुंच कर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इधर गन्नौर स्थित रौनक पब्लिक स्कूल ने विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता कीर्ति पहल को सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति गीत गाए, कविताएं पढ़ीं और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा अमरावती में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता कीर्ति पहल का प्राचार्या रजनी शर्मा ने सम्मान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी के खेल में स्वर्ण पदक जीतना एक बड़ी उपलब्धि है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan