सोनीपत: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए वीडियो वैन रवाना

उपायुक्त ने बताया कि इन गांवों में गढ़ी सराय नामदार खां, बुटाना कुण्डु, गढ़वाल, बरोदा मोर, मलिकपुर, मुण्डलाना, मोहाना, कथूरा, पांची जाटान तथा जागसी शामिल हैं। यह वैन गांवों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगी कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं, इसलिए उनकी रक्षा करें।

Title and between image Ad
  • जिला में कम लिंगानुपात वाले गांवों को जागरूक करेगी वीडियो वैन

सोनीपत, (अजीत कुमार): बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू की गई वीडियो वैन को उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जिला के उन दस गांवों के लोगों को बेटी बचाने के लिए जागरूक करेगी जिनमें लिंगानुपात सबसे कम है।

उपायुक्त ने बताया कि इन गांवों में गढ़ी सराय नामदार खां, बुटाना कुण्डु, गढ़वाल, बरोदा मोर, मलिकपुर, मुण्डलाना, मोहाना, कथूरा, पांची जाटान तथा जागसी शामिल हैं। यह वैन गांवों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगी कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं, इसलिए उनकी रक्षा करें। उन्होंने कहा कि जिला में लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिलावासी का सहयोग जरूरी है ताकि भ्रूण हत्या करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि भ्रूण हत्या पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास लगातार जारी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना मिलने पर समय-समय पर रेड लगाकर इस अपराध में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि अगर कहीं भी भ्रूण हत्या जैसा अपराध करवाया जा रहा है तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा और उसके नाम को गुप्त रखा जाएगा। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मोनिका मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश पूजा कुमारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी सहित सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद थीं।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.