सोनीपत: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष को भेजा जेल
सोनिया को रविवार की सुबह सोनीपत के महिला थाने से विजिलेंस के दफ्तर में लाया गया था। इस दौरान सोनिया ने कहा- कि मुझे फंसाया गया है, जल्द ही मैं इसे साबित करूंगी। इस दौरान उनका पीए कुलबीर भी उनके साथ था।
- पीए कुलबीर एक दिन की रिमांड पर लिया
सोनीपत, नरेंद्र शर्मा परवाना: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और पीए कुलबीर बैनीवाल रविवार को सोनीपत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। सोनिया को कोर्ट ने जेल भेज दिया, जबकि कुलबीर को एक दिन की रिमांड पर एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंपा है। इन पर एक लाख रिश्वत का मामला है।
सोनिया को रविवार की सुबह सोनीपत के महिला थाने से विजिलेंस के दफ्तर में लाया गया था। इस दौरान सोनिया ने कहा- कि मुझे फंसाया गया है, जल्द ही मैं इसे साबित करूंगी। इस दौरान उनका पीए कुलबीर भी उनके साथ था।
एसीबी ने दोनों को शनिवार को 1 लाख रुपए रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। इससे पहले सोनिया अग्रवाल के खरखौदा स्थित आवास पर रेड भी की गई थी, हालांकि उनके आवास की तलाशी के दौरान कोई रकम बरामद नहीं हुई है।
आरोप है कि सोनिया के पीए कुलबीर ने हिसार में जेबीटी टीचर से एक लाख रुपए लिए थे। शिकायतकर्ता टीचर का कहना है कि रुपए लेने के बाद पीए ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को फोन कर केस सेटल करने को कहा था।
सोनिया अग्रवाल को खरखौदा और कुलबीर बैनीवाल को हिसार से पकड़ा गया था। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने टीचर और उसकी पुलिसकर्मी पत्नी का विवाद निपटाने के बदले में एक लाख रुपए की रिश्वत लेने का प्लान बनाया था। एसीबी टीम ने कुलबीर से एक लाख रुपए भी बरामद किए हैं। एसीपी जांच में लगी है कि सोनिया अग्रवाल, कुलबीर के जरिए ही केस निपटाने के पैसे लेती थी।
कुलबीर शनिवार को दिनभर अपने नियाणा गांव स्थित घर पर ही था। परिवार के मुताबिक उसे दिन में किसी का कॉल आया और वह ऑटो मार्केट जाने की बात कहकर चला गया। दोपहर के बाद से उसका फोन बंद आने लगा।
कुलबीर हिसार में अपना यूट्यूब न्यूज चैनल चलाता है। वह हिसार लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है, जिसमें उसको एक हजार वोट मिले थे।
सोनिया अग्रवाल 6 महीने पहले हिसार में महिला थाने का निरीक्षण करने के लिए आई थीं। तब उनकी मुलाकात कुलबीर से हुई। कुलबीर ने सोनिया अग्रवाल पर इंप्रेशन जमाने के लिए कई सवाल पूछे। यहीं से इनके नंबरों को आदान प्रदान करने के बाद भरोसा बढ़ता गया और सोनिया ने कुलबीर को अपना चालक रख लिया। इसके बाद वह सोनिया के पीए का काम भी देखने लगा।
एसीबी की टीम यह जांच करने में लगी है कि कुलबीर और सोनिया में कितना कमीशन फिक्स था। सोनिया केसों की सुनवाई के दौरान इस तरह पेश आती थी, जैसे विवाद काफी बड़ा हो। वह अधिकतर महिलाओं से जुड़े केसों में सेटलमेंट के नाम पर पैसों की उगाही करती थी। कुलबीर के जरिए ही पूरा गेम खेला जाता था।
कुलबीर के द्वारा 2024 में चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र के अनुसार कुलबीर की उम्र 40 वर्ष है। उसने खुद को 10वीं पास बताया है। कुलबीर की कुल संपत्ति 17 लाख रुपए है। उस पर 5 लाख का लोन भी चल रहा है। गुरुग्राम में एक क्रिमिनल केस भी दर्ज है। कुलबीर ने हाल ही में जींद एसपी और महिला पुलिसकर्मियों के बीच विवाद पर भी वीडियो बनाकर अपलोड की थी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.