सोनीपत: बीपीएस महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने सम्मानित
नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में इक्वाडोर की पूर्व राष्ट्रपति महामहिम रोसालिया आर्टेगा ने शिरकत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला क्लब की निदेशक प्रो निष्ठा जसवाल ने स्वागत भाषण दिया।
- नई दिल्ली में प्रथम भारत-इक्वाडोर बौद्धिक वार्ता-2024 में कुलपति प्रो. सुदेश ग्रामीण महिला शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया
- सोनीपत, (अजीत कुमार): बीपीएस महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने सम्मानित किए जाने पर सोमवार को आभार व्यक्त करते कहा कि ग्रामीण अंचल में महिलाओं को शिक्षित करने और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करने के लिए वे लगातार प्रयत्नशील हैं। हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है। ग्रामीण महिलाएं अब निर्णयकर्ता की भूमिका में हैं, जो शिक्षा के कारण ही संभव हो सका है।
नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में इक्वाडोर की पूर्व राष्ट्रपति महामहिम रोसालिया आर्टेगा ने शिरकत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला क्लब की निदेशक प्रो निष्ठा जसवाल ने स्वागत भाषण दिया।
इंडिया इंटरनेशनल इंटेलेक्चुअल सोसायटी, अंतर्राष्ट्रीय महिला क्लब और हेरा समूह, पुर्तगाल द्वारा नई दिल्ली में आयोजित प्रथम भारत-इक्वाडोर बौद्धिक वार्ता-2024 में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां की कुलपति प्रो सुदेश को ग्रामीण महिला शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सोमवार को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि इक्वाडोर की पूर्व राष्ट्रपति रोसालिया आर्टेगा ने शिक्षा सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला क्लब की सचिव एवं सीएमओ, एलएनजेपी अस्पताल डॉ. रितु सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली की कुलपति प्रो अनु सिंह लाठर सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.