सोनीपत: महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया हॉस्टल का निरीक्षण, खामियां तुरंत दूर करने के निर्देश
सोनिया अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में कॉलेज की कुछ छात्राओं ने उनसे मिलकर समस्याओं की जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज का दौरा करने का निर्णय लिया।
सोनीपत, अजीत कुमार: हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने सोमवार को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर का दौरा कर वहां पढ़ने वाली छात्राओं को मिलने वाली सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं के हॉस्टल का भी जायजा लिया और पाया कि कुछ कमरों में सुधार की जरूरत है। कॉलेज के निदेशक को निर्देश दिए कि छात्राओं के हॉस्टल में मौजूद खामियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, ताकि उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।
सोनिया अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में कॉलेज की कुछ छात्राओं ने उनसे मिलकर समस्याओं की जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज का दौरा करने का निर्णय लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉस्टल में मिलने वाले भोजन की भी जांच की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी छात्राओं को शुद्ध और पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर इस दिशा में कोई लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलेज और हॉस्टलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। दौरे के दौरान सोनिया अग्रवाल ने छात्राओं से भी बातचीत की और उन्हें अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग 24 घंटे महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर है और यदि किसी छात्रा को किसी प्रकार की समस्या होती है, तो वे उनसे कभी भी संपर्क कर सकती हैं।
इस निरीक्षण के दौरान पीजीआई के निदेशक जगदीश चंद्र दुरेजा, संयुक्त निदेशक अजय हुड्डा डॉ एपीएस बत्रा, डॉ स्वर्ण कौर, डॉ सरिता मलिक, जगबीर जैन, खानपुर महिला थाना एसएचओ सुदेश जैन सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan