सोनीपत: वॉलीबॉल में उत्तराखंड, खो-खो में राजस्थान की टीम विजेता

कैम्प के दौरान खिलाडियों को खो खो कबड्डी वालीबॉल, फुटबॉल खेलों के लिए प्रशिक्षित किया गया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों का दिल्ली भ्रमण भी कराया गया।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा के साधना स्थली झिंझोली में चल रहे दो दिवसीय प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 8 राज्य उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से चयनित टीम के 91 युवा खिलाडियों की प्रतिभागिता रही।

Sonipat: Uttarakhand in volleyball, Rajasthan team winner in Kho-Kho
सोनीपत: प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी। विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र लेकर सम्मानित करते सूर्या फाउंडेशन के पदाधिकारी।

जिसमें 44 खो-खो और 47 वालीबॉल के खिलाडियों ने भाग लिया। पिछले एक माह से पूरे देश भारत में चल रही खेल कूद प्रतियोगिता के 10 चयनित टीमों को साधना स्थली झिंझोली में बुलाकर प्रतियोगिता कराई गई। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम विजेता एवं हिन्दूपुर उप विजेता रहा। राजस्थान की टीम खो खो में विजेता बनी तो बृज मथुरा की टीम उप विजेता रही ।

कैम्प के दौरान खिलाडियों को खो खो कबड्डी वालीबॉल, फुटबॉल खेलों के लिए प्रशिक्षित किया गया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों का दिल्ली भ्रमण भी कराया गया। सूर्या फाउंडेशन अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, स्वामी विवेकानंद, शिवाजी ने जीवन में खेल के महत्व के बारे मे खिलाडियों का मार्गदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में मुकेश त्रिपाठी, अजय खरसन, शत्रुहन लाल कश्यप, अरुण राजपूत, आदर्श मिश्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.