सोनीपत: लड़की के जन्म पर डीजे बंद कराने को लेकर हंगामा, घर में घुसकर हमला
शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि उसके चाचा के बेटे सन्नी की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था और इसी खुशी में सन्नी ने डीजे बजवाया था। शनिवार की रात 12:15 बजे प्रदीप के पिता सत्य नारायण ने डीजे बंद करवाया, जिससे सन्नी, उसके पिता जयपाल और जीजा सुनील नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे।
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत जिले के गांव जाट जोशी में लड़की के जन्म की खुशी में बज रहे डीजे को बंद कराने पर विवाद इतना बढ़ गया कि घर में घुसकर हमला कर दिया गया। यह घटना तब हुई जब एक परिवार के सदस्य ने आधी रात को डीजे बंद करवाया, जिसके बाद गुस्साए युवक चाकू और डंडे लेकर घर में घुस आए और चचेरे भाई पर हमला किया। पीड़ित की नाक पर चाकू से गंभीर चोट आई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि उसके चाचा के बेटे सन्नी की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था और इसी खुशी में सन्नी ने डीजे बजवाया था। शनिवार की रात 12:15 बजे प्रदीप के पिता सत्य नारायण ने डीजे बंद करवाया, जिससे सन्नी, उसके पिता जयपाल और जीजा सुनील नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद तीनों हथियार लेकर उनके घर में घुस आए। सन्नी ने चाकू से प्रदीप की नाक पर वार किया, सुनील ने उसे घूंसा मारा और जयपाल ने स्टील पाइप से कंधे पर हमला किया। तीनों ने प्रदीप को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। प्रदीप की पत्नी और पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया, लेकिन हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी।
थाना बहालगढ़ के एएसआई अनिल कुमार के अनुसार थाना में सूचना मिली थी कि जाट जोशी गांव के प्रदीप झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल है। पुलिस अस्पताल में पहुंची और डॉक्टर से बातचीत की। प्रदीप अस्पताल के आईसीयू में दाखिल था। उसकी एमएलआर में चार चोटें लगी बताई गई। पुलिस ने प्रदीप के बयान लिए आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.