सोनीपत: गन्नौर मंडी निर्माण में करोड़ों की हेराफेरी मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की छापामारी
गन्नौर पहुंची सीएम फलाइंग की जांच टीम करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को लेकर छानबीन कर रही है। उन्हंे शिकायत मिली थी निर्माण में घटिया व पुरानी सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
![Title and between image Ad](https://www.gyanjyotidarpan.com/wp-content/uploads/2023/05/Weight-Loss-Ajeet-add.jpg)
सोनीपत, अजीत कुमार: गन्नौर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुरुवार को रेलवे रोड स्थित नई अनाज मंडी में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच के लिए छापेमारी की। टीम ने मंडी में लाखों रुपयों की लागत से चल रहे चारदिवारी निर्माण, फर्श रिपेयर और पाइप लाइन दबाने के काम की जांच की।
![Sonipat: Misappropriation of crores of rupees in construction of Ganaur Mandi, Chief Minister's flying squad raid](https://www.gyanjyotidarpan.com/wp-content/uploads/2025/01/Gannaur-Mandi-Construction-Gjd-News-2025-2.jpg)
जांच टीम ने स्वंय निर्माण कार्य की जांच के बाद मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ मनीष को मौके पर बुलाया और टेंडर से संबंधित पूछताछ की। सहयोग के लिए सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के एसडीओ रविन दत्ता को भी बुलाकर लंबे समय तक कागजातों की जांच की गई। जांच के दौरान चारदिवारी में पुरानी ईंटें और पुराने सरिये लगे हुए मिले। जब अधिकारियों से सवाल किए गए तो स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि निर्माण कार्य में घटिया और पुरानी सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। जांच के दौरान खामियां पाई गईं और रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। मार्केटिंग बोर्ड सोनीपत के एसडीओ मनीष ने बताया कि 750 मीटर क्षेत्र में चारदिवारी निर्माण के लिए 35 लाख रुपए का ठेका दिया गया है। पाइपलाइन के लिए पाइप ठेकेदार को उपलब्ध करवाई गई हैं। 60 प्रतिशत दीवार में पुरानी ईंटों की रिकवरी के साथ नई ईंटें लगाने का प्रावधान है। उन्होंने दावा किया कि निर्माण कार्य तय नियमों के अनुसार हो रहा है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.