सोनीपत: ट्रक में लगी आग से भगदड़ मची
बरवाला से राख लेकर एक हावा ट्रक पानीपत जा रहा था। ट्रक गोहाना में जींद रोड पर बने फ्लाइओवर पर चढ़ने लगा तो इसके पीछे के टायर में आग लग गई। ट्रक चालक को इसका पता नहीं चला। इस बीच आ रहे एक एक व्यक्ति ने ट्रक में आग लगने की सूचना ट्रक के चालक को दी।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत में गोहाना क्षेत्र बुधवार देर रात एक हाइवा ट्रक के दो टायरों में आग लग गई। राह चलते लोगों ने चालक को इसकी जानकारी दी तो वह ट्रक को रोक कर नीचे उतरा आग फैलती चली गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने तक दोनों टायर पूरी तरह से जल गए थे।
बरवाला से राख लेकर एक हावा ट्रक पानीपत जा रहा था। ट्रक गोहाना में जींद रोड पर बने फ्लाइओवर पर चढ़ने लगा तो इसके पीछे के टायर में आग लग गई। ट्रक चालक को इसका पता नहीं चला। इस बीच आ रहे एक एक व्यक्ति ने ट्रक में आग लगने की सूचना ट्रक के चालक को दी। इसके बाद उसने ट्रक को फ्लाई ओवर पर ही रोक दिया।
ट्रक ड्राइवर ने इसके बाद 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। इस बीच मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने रेत डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए। आग लगातार बढ़ती गई। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर भेजा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.