सोनीपत: चालान से परेशान चालकों ने आरटीए कार्यालय पर प्रदर्शन किया
वाहन चालकों के प्रतिनिधि राजेश खत्री ने कहा कि हमें ट्रक का ई-रवाना बनाने, थोड़ा सा भी ओवरलोड होने पर चालान करने, प्रेसर हॉर्न का चालान होने की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
- प्रतिनिधि मंडल ने आरटीए अधिकारी नीरज जिंदल से बैठक की
सोनीपत: अवैध खनन रोकने के लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फ़ोर्स द्वारा बार बार चालान किये जाने से परेशान चालकांे ने बुधवार को आरटीए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन के नेतृत्व में आरटीए अधिकारी नीरज जिंदल से बैठक कर राहत देने की मांग की।
वाहन चालकों के प्रतिनिधि राजेश खत्री ने कहा कि हमें ट्रक का ई-रवाना बनाने, थोड़ा सा भी ओवरलोड होने पर चालान करने, प्रेसर हॉर्न का चालान होने की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। जबकि ज्यादातर मिटटी का काम करने वाले कम पढ़े लिखे हैं और छोटा-छोटा परमिट लेकर मिटटी खनन करके परिवारों का गुजारा कर रहे हैं। बैठक में खनन अधिकारी अनिल कुमार, स्पेशल टास्क फ़ोर्स के पुलिस अधिकारी सुरेश कुमार तथा एमविए गुरप्रीत सिंह संयुक्त बैठक में उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने आश्वाशन दिया कि हमारी तरफ से किसी भी मिटटी का काम करने वाले को अनावश्यक परेशान नहीं किया जायेगा यदि कोई अवैध खनन करता है, ओवरलोड वाहन ले जायेगा तो उसके खिलाफ कारवाई होगी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कोई भी वाहन बिना तिरपाल लगाए ना निकले ताकि पीछे चलने वाले विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों की आंखों में मिटटी ना पड़े। राजीव जैन ने एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक करण गोयल से भी फोन पर बातचीत करके कहा कि एसटीएफ़ सीधे चालान काटने की बजाये पूरी जांच के बाद ही कारवाई करे।
राजीव जैन ने मिटटी सप्लायरों को आश्वाशन दिया कि आपकी परेशानियों का समाधान करवाएंगे और कम्पनी द्वारा बनाये गए फुलबाड़ी वाहनों में पूरी मिटटी ढोने की परमिशन के लिए खनन मंत्री मूल चंद शर्मा से बात करेंगे। अधिकारियों से मिलने वालों में सुरेंद्र डागर, विजय कुमार, दिलबाग आंतिल, नवीन मलिक, राजेंद्र फौजी, नरेंद्र, मोनू, अमित मलिक, अजय गुमड़, मनोज आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
seaside cafe jazz music