सोनीपत: परिवहन मंत्री ने कष्ट निवारण समिति बैठक में 18 में से 17 शिकायतों का समाधान किया

जटवाड़ा के पंकज ने शिकायत दी थी शराब फैक्टरी व कुछ अन्य फैक्ट्रियों का गंदा पानी उनकी फसल खराब कर रहा है। इस पर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निर्देश कि शराब फैक्टरी से निकलने वाले पानी की निकासी खेतों में अथवा खुली जमीन में न हो।

Title and between image Ad
  • शराब फैक्टरी के पानी की निकासी की जांच कर सुनिश्चित करें कि जमीन में न जाये पानी
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्याकाल में रिकॉर्ड बसों का बेड़ा रोडवेज में शामिल: मूलचंद शर्मा

सोनीपत: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में एजेंडा में शामिल 18 में से 17 शिकायतों का गुरुवार को समाधान किया। एक शिकायत लंबित रही है इसके लिए संबंधिहत अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

जटवाड़ा के पंकज ने शिकायत दी थी शराब फैक्टरी व कुछ अन्य फैक्ट्रियों का गंदा पानी उनकी फसल खराब कर रहा है। इस पर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निर्देश कि शराब फैक्टरी से निकलने वाले पानी की निकासी खेतों में अथवा खुली जमीन में न हो। भूजल संरक्षण के लिए पानी निकासी सुनिश्चित की जाए।

Sonipat: Transport Minister resolved 17 out of 18 complaints in the Grievance Redressal Committee meeting.
सोनीपत: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की अध्यक्षता करते हुए।

गांधी नगर गन्नौर की बाला देवी ने शिकायत दी कि उनके बेटे के साथ मार-पिटाई करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसके लिए परिवहन मंत्री ने जांच डीसीपी को सौंपी और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। फतेहपुर के राजपाल की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया इस मामले को संबंधित एसडीएम को सौंपा गया है। माहरा के प्रदीप ने पानी की व्यर्थता संबंधी शिकायत दी, तो जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए पानी की लीकेज की रिपोर्ट तैयार करें। पानी की बर्बाद ना हो। अगवानपुर के दयानंद के प्लाट पर अवैध कब्जा तो एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में रिकॉर्ड बसें शामिल की गई हैं। जिससे आम जनमानस को बेहतरीन सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि सीईटी- ग्रूप डी की परीक्षाओं के लिए भी आवेदकों को नि:शुल्क बस सुविधा दी जाएगी।

राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, राजेंद्र कौशिक, तीर्थ राणा, राज सिंह दहिया, जसबीर दोदवा, मनिंद्र सन्नी, आजाद नेहरा, योगेश कौशिक, निगमायुक्त विश्राम मीणा, डीसीपी विजय सिंह, एडीसी अंकिता चौधरी, सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अमित कुमार, सीटीएम डा. अनमोल, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल आदि उपस्थित रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.