सोनीपत: अपनी मांग को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक से मिले व्यापारी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली व विधायक निखिल मदान ने बताया कि फ्लाई ओवर का मुद्दा विधानसभा में पहले ही उठाया जा चुका है और शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरांत उचित निर्णय लिया जाएगा।
- गोहाना रोड फ्लाई ओवर को मिशन रोड की तरफ से चौड़ा करवाने के अभियान
सोनीपत, नरेंद्र शर्मा परवाना: जिला व्यापार मंडल व सामाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को गोहाना रोड फ्लाई ओवर को मिशन रोड की तरफ से चौड़ा करवाने के अभियान के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली व विधायक निखिल मदान से मिला।
प्रतिनिधि मंडल में जिला व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय वर्मा, प्रधान संजय सिंगला, प्रवक्ता एवं काठ मंडी टिम्बर एसोसिएशन के प्रधान पवन तनेजा, कोषाध्यक्ष रविंद्र सरोहा, समाज सेवा समिति प्रधान प्रवीण वर्मा, सेफ इन्डिया फांउडेशन के चैयरमैन वाई के त्यागी, किरायाना एसोसिएशन के प्रधान नवीन गर्ग, नरेश वर्मा, शशिकांत भारद्वाज, अन्नू अत्री, नवीन मंगला, पार्षद सुरेंद मदान शामिल रहे।
प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से 3 मुख्य मांगों में मिशन रोड़ की तरफ उतरने वाले फ्लाई ओवर को चौड़ा किए जाने, दोनों तरफ सीढ़ियां बनाए जाने, पुरानी फाटक की दीवार तोड़ कर सारंग रोड़ अंडरब्रिज को ठीक किए जाने की मांग रखी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली व विधायक निखिल मदान ने बताया कि फ्लाई ओवर का मुद्दा विधानसभा में पहले ही उठाया जा चुका है और शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरांत उचित निर्णय लिया जाएगा। पूरा मामला हमारे संज्ञान में है और इस कार्य में जरूरी प्रक्रियाएं जारी हैं। विधायक निखिल मदान ने बताया कि फ्लाई ओवर पर सीढ़ियां चढ़ाने के लिए सर्वे हो चुका है। यह मांग जल्द पूरी होगी और फ्लाई ओवर चौड़ा करने की प्रक्रिया में विधानसभा से पत्र जाते ही अधिकारी इसका एस्टीमेट बनाएंगे जो सरकार द्वारा पास करवाया जाएगा, जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला व सभी पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक यह फ्लाई ओवर मिशन रोड की तरफ से चौड़ा नहीं हो जाता व्यापार मंडल का यह अभियान जारी रहेगा
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan