सोनीपत: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की बैठक ली

नगर निगम अधिकारियों को समारोह स्थल व प्रमुख स्थानों की सफाई सुनिश्चित करने और झाड़ियां हटवाने के निर्देश दिए गए। जन स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम के दिन और रिहर्सल के दौरान बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को कहा गया।

Title and between image Ad

सोनीपत, अजीत कुमार: जिला पुलिस लाइन में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होगा। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि समारोह को गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएं। इसके चयन के लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। परेड में एनसीसी, एनएसएस और स्काउट की टुकड़ियों को शामिल करने के निर्देश भी दिए गए।

नगर निगम अधिकारियों को समारोह स्थल व प्रमुख स्थानों की सफाई सुनिश्चित करने और झाड़ियां हटवाने के निर्देश दिए गए। जन स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम के दिन और रिहर्सल के दौरान बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को कहा गया। सिविल सर्जन को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने और पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

समारोह में रोडवेज, शुगर मिल, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की झांकियां प्रदर्शित होंगी, जो सरकारी जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देंगी। उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम 10 जनवरी तक कार्यालय में भेजने को कहा ताकि उन्हें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जा सके। इस अवसर पर डीसीपी नरेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एमडी शुगर मिल सोनीपत श्वेता सुहाग, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री संहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
Leave A Reply