सोनीपत: रिक्शा चालक को पीटने, फोन और रुपये लूटने के मामले में तीन गिरफ्तार
थाना कुंडली की जांच टीम में सहायक उप निरीक्षक राकेश और उनकी पुलिस टीम ने गहन छानबीन कर शनिवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
सोनीपत, अजीत कुमार: जिले के कुंडली थाना पुलिस ने रिक्शा चालक को पीटकर फोन और रुपये लूटने की घटना में संलिप्त तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान वंश, विशाल उर्फ वंशु, और नीतीश, निवासी स्वतंत्र नगर, नरेला (दिल्ली) के रूप में हुई है।
शिकायतकर्ता बीमलराम, निवासी जगता खरशाही, जिला अररिया (बिहार), हाल पता जीवन विहार, अग्रसेन चौक, सोनीपत ने बताया कि घटना 26 अक्टूबर 2024 की है। वह अपनी रिक्शा में सोनीपत से टाइल्स भरकर गांव मोहम्मदाबाद गया था। वापसी के दौरान गढ़ी बिंदरौली वाले रास्ते पर केएमपी फ्लाईओवर के नीचे बलैनो कार सवार तीन व्यक्तियों ने उसे रोका। कार से उतरकर दो युवकों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करते हुए उससे फोन और पैसे मांगे। मना करने पर उन्होंने जबरन उसकी जेब से 3हजार रुपये और दो मोबाइल फोन छीन लिए और नहर वाले रास्ते से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर कुंडली थाना में मामला दर्ज किया गया था।
थाना कुंडली की जांच टीम में सहायक उप निरीक्षक राकेश और उनकी पुलिस टीम ने गहन छानबीन कर शनिवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपितों से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता का पता लगाया जा सके।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.