सोनीपत: ठक-ठक गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की डकैती का खुलासा

आरोपियों ने पहले गाड़ी के टायर को नुकीली वस्तु से पंचर किया और फिर इंजन पर मोबिल ऑयल फेंका, जिससे धुंआ निकलने लगा।

Title and between image Ad
  • जिले की क्राईम यूनिट ने ठक-ठक गैंग का पर्दाफाश किया

सोनीपत, (अजीत कुमार): जिले की क्राइम यूनिट सैक्टर 3 सोनीपत की पुलिस टीम ने ठक-ठक गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने गुलेल से गाड़ी का शीशा तोड़कर लगभग 11 लाख रुपये की डकैती की थी। आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ खोपड़ी, कर्ण उर्फ अवतार और विशाल उर्फ विशू के रूप में हुई है। तीनों आरोपी तमिलनाडु के निवासी हैं, लेकिन फिलहाल दिल्ली में किरायेदार के रूप में रह रहे थे।

यह मामला 4 सितंबर को सामने आया जब अजय, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में वकील हैं, उन्होंने राई थाना में शिकायत दर्ज कराई। अजय 24 अगस्त को चंडीगढ़ से गुरुग्राम लौट रहे थे, जब उनकी कार पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हमला किया। आरोपियों ने पहले गाड़ी के टायर को नुकीली वस्तु से पंचर किया और फिर इंजन पर मोबिल ऑयल फेंका, जिससे धुंआ निकलने लगा। जब अजय ने बोनट खोलकर जांच की, तो आरोपियों ने कार की पिछली सीट से उनका लैपटॉप बैग चोरी कर लिया, जिसमें 10,90,000 रुपये नकद और एक लैपटॉप था।

क्राइम यूनिट के इंचार्ज रविकांत ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सूरज पर 43, कर्ण पर 15 और विशाल पर 27 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर और सोनीपत क्षेत्र में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिनमें से कई की शिकायतें दर्ज नहीं की गई थीं।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply