सोनीपत: अबकी बार बाहरी को नहीं अपने बेटे को बनाएंगेः देवेंद्र कादियान
जनता ने उन्हें चुनाव जितवा कर विधानसभा भेजा तो वह हलके की आवाज बनेंगे। कादियान ने कहा कि उनके जीवन का एक ही उद्देश्य है और वह छत्तीस बिरादरी का विकास करवाना, साथ ही असहाय वर्ग को भी मुख्यधारा में लाना है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने कहा कि अबकी बार बाहरी को नहीं अपने बेटे को बनाना, वियधान सभा में पहुंचाना है। जनता का विश्वास उनके प्रति लगातार बढ़ रहा है। विधानसभा चुनाव में जनता ये दिखा देगी कि वह उसी के साथ जिसने दुख-सुख में उसका साथ दिया है।
जनता ने उन्हें चुनाव जितवा कर विधानसभा भेजा तो वह हलके की आवाज बनेंगे। कादियान ने कहा कि उनके जीवन का एक ही उद्देश्य है और वह छत्तीस बिरादरी का विकास करवाना, साथ ही असहाय वर्ग को भी मुख्यधारा में लाना है।
मैंने हर वर्ग की पीड़ा को दिल से महसूस किया है, राजनीतिक पद नहीं होने के बावजूद अपनी संस्था के जरिए जनसेवा के कार्य कराए है। मैं चुनाव में खड़ा हूं ये नेताओं को हजम नहीं हो रहा है। उनकी मंशा है लोगों के बीच छवि खराब कर कुर्सी हासिल करें, लेकिन हलके की जनता को अब फैसला लेना होगा। कादियान ने कहा कि साढ़े 8 साल से आपके बीच रहकर काम कर रहा हूं। मेरी कार्यशैली को हर किसी ने परखा है। आपका बेटा-भाई को मौका मिला तो लोगों को निराश नहीं होना पड़ेगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.