सोनीपत: शहरों को सुन्दर, स्वच्छ बनाने के संकल्प को अमल रुप रहे हैं: डा. कमल
डा. कमल गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के सभी शहरों में 10 किलोमीटर की सडक़ को मॉडल सडक़ के रूप में तैयार किया जा रहा है। सुंदर डिवाइडर, पौधे, लाइट, पैदल चलने वालों के लिए रास्ता, नालियां व अतिक्रमण मुक्त सडक़ आदि कुछ जरूरी सुविधाएं रहेंगी।
सोनीपत: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को कहा कि विकास कार्यों व जन सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए धन की कोई कमी नही है। शहरों को सुन्दर, स्वच्छ बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की हुई है इसको अमल रुप देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
डा. कमल गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के सभी शहरों में 10 किलोमीटर की सडक़ को मॉडल सडक़ के रूप में तैयार किया जा रहा है। सुंदर डिवाइडर, पौधे, लाइट, पैदल चलने वालों के लिए रास्ता, नालियां व अतिक्रमण मुक्त सडक़ आदि कुछ जरूरी सुविधाएं रहेंगी। नगरपालिका की ऐसी दुकानों पर जो व्यक्ति 20 साल से काबिज है, उसे मालिकाना हक दिया जा रहा है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि ने संबंधित नपा सचिव और ईओ से शहरों की सफाई व्यवस्था शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की समीक्षा करते हुए शहरों के सौंदर्यीकरण पर बल दिया। जनसेवा की भावना से लोगों के विकास के लिए कार्य करने के लिए शहरी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। आरटीएस की निर्धारित अवधि में पूरा कना होगा नहीं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी शिकायतों का 30 अप्रैल तक समाधान है। शहरवासी नगर दर्शन पोर्टल पर विकास कार्यों की मांग को दर्ज करवा सकते हैं। नगर दर्शन पोर्टल, स्वामित्व योजना, स्वच्छता, प्रोपर्टी आईडी आदि योजनाओं को लेकर ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक की है।
सांसद रमेश कौशिक ने मंत्री डा. कमल गुप्ता स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा लोगों के उत्थान व विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू की जा रही है। अधिकारी पूरी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं उनका निदान करें। एक सकारात्मक माहौल दे जनता को पाएं। राई विधायक मोहनलाल बड़ौली भी साथ में रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
This web page is mostly a stroll-via for the entire data you wanted about this and didn’t know who to ask. Glimpse right here, and also you’ll definitely discover it.
whoah this blog is great i really like studying your articles. Stay up the good work! You already know, lots of people are searching round for this info, you could help them greatly.