सोनीपत: सोनीपत: सर्वसम्मति से भपेंद्र हुड्डा के नाम का प्रस्ताव पारित

रामकिशन फौजी ने कहा कि प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। हमारा बूथ मजबूत है तो जीत निश्चित है। प्रत्येक गांव, कॉलोनी में पहुंचकर आमजन से भी मुलाकात करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करवाने की व्यवसथा सुनिश्चित करेंगे।

Title and between image Ad
  • लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व हाईकमान का फैसला सर्वमान्य
  • पूर्व सीपीएस व सोनीपत लोकसभा प्रभारी रामकिशन फौजी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसजनों की ली बैठक

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत लोकसभा प्रभारी व पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने सोमवार को कांग्रेस भवन में सोनीपत लोकसभा के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक ली। चुनाव को मद्देनजर पार्टी की मजबूती को लेकर सभी कांग्रेसजनों ने अपने सुझाव रखें। बैठक में लोकसभा सोनीपत के उम्मीदवार के लिए नेता प्रतिपक्ष चौ. भपेंद्र सिंह हुड्डा का पारित किया गया साथ ही कहा गया कि प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान व कांग्रेस हाईकमान का फैसला सर्वमान्य होगा। सोनीपत पहुंचने पर रामकिशन फौजी का विधायक सुरेंद्र पंवार ने जोरदार स्वागत किया।

रामकिशन फौजी ने कहा कि प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। हमारा बूथ मजबूत है तो जीत निश्चित है। प्रत्येक गांव, कॉलोनी में पहुंचकर आमजन से भी मुलाकात करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करवाने की व्यवसथा सुनिश्चित करेंगे। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद चौधरी धर्मपाल सिंह मलिक ने कहा कि आज प्रदेश में देश में कांग्रेस पार्टी की लहर है कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश व देश का भला कर सकती है। चौधरी जगबीर सिंह मलिक विधायक गोहाना ने कहा कि क्षेत्रवासी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मन बनाए हुए हैं। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि प्रत्येक नागरिक नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सुशासन को सबसे अच्छा सुशासन मानता है, हुड्डा के नेतृत्व में बनी सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जन का भला किया। सोनीपत की जनता उसे पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएगी। विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, जयतीर्थ दहिया, सुखबीर फरमाना, पदम दहिया, ललित पंवार, रमेश सैनी, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिकारा, कपूर नरवाल, मनोज रिढ़ाऊ, बिजेंद्र आंतिल,सुरेश त्यागी, सुरेश जोगी, भलेराम जांगड़ा, संजय बड़वासनी, तादाद में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.